UN ने उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रतिबंधों को सर्वसम्मति से दी मंजूरी

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए नए प्रतिबंधों को मंजूरी दे दी है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
UN ने उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रतिबंधों को सर्वसम्मति से दी मंजूरी

UN ने उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रतिबंधों को सर्वसम्मति से दी मंजूरी (फाइल फोटो)

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए नए प्रतिबंधों को मंजूरी दे दी है।

Advertisment

सुरक्षा परिषद ने प्रतिबंध को लेकर अमेरिका ने नए प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी है।

उत्तर कोरिया के छठें और अब तक के सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण किए जाने के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने नए प्रतिबंधों को मंजूरी दी है। इस प्रतिबंध के साथ ही उत्तर कोरिया के तेल आयात और कपड़ा निर्यात पर रोक लग जाएगी जो इस देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं।

उत्तर कोरिया ने अमेरिका को फिर ललकारा, दी भारी कीमत चुकाने की धमकी

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने कहा, 'आज हम यह कह रहे हैं कि दुनिया कभी भी परमाणु हथियार से संपन्न उत्तर कोरिया को बर्दाश्त नहीं करेगी और सुरक्षा परिषद यह कह रही है अगर उत्तर कोरिया परमाणु कार्यक्रमोंको नहीं रोकता है तो हम उसे रोकने के लिए कार्रवाई करेंगे।'

उन्होंने कहा, 'हम उत्तर कोरिया को समझाकर थक चुके हैं। अब हम इस देश को गलत करने से रोक रहे हैं।'

गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने हाल ही में हाइड्रोजन बम का इस्तेमाल करते हुए अब तक का सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण किया है। उत्तर कोरिया ने यह परीक्षण हाइड्रोजन बम विकसित किए जाने का दावा किए जाने के बाद किया है।

हाइड्रोजन बम का इस्तेमाल करते हुए उत्तर कोरिया ने किया अब तक का सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण

HIGHLIGHTS

  • संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए नए प्रतिबंधों को मंजूरी दे दी है
  • सुरक्षा परिषद ने प्रतिबंध को लेकर अमेरिका ने नए प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी है

Source : News Nation Bureau

Hydrogen Bomb Sanctions on North Korea un security council Nuclear Test UN North Korea
      
Advertisment