संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण और दक्षिण कोरिया द्वारा मिसाइल रक्षा प्रणाली 'थाड' की तैनाती शुरू किए जाने के कारण क्षेत्र में उपजे तनाव के बीच बुधवार को उत्तर कोरियाई परीक्षणों पर चर्चा करेगा।
एफे न्यूज के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र ने मंगलवार को कहा कि न्यूयॉर्क में सुबह 10 बजे से इस मुद्दे पर बैठक होगी।
अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया ने सोमवार को उत्तर कोरिया द्वारा जापान सागर में चार बैलिस्टिक मिसाइलें दागे जाने के बाद इस मुद्दे पर तत्काल बैठक करने का आग्रह किया था।
ये भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: 1909 में पहली बार मनाया गया था, जानें दिलचस्प बातें
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मिसाइल परीक्षण की निंदा की थी। सुरक्षा परिषद की बैठक में भी ऐसा ही किए जाने की संभावना है।
उत्तर कोरिया ने मिसाइल परीक्षण उस समय किया, जब उत्तर कोरिया से बढ़ते खतरों के मद्देनजर दक्षिण कोरिया में अमेरिका की मदद से विवादित उन्नत मिसाइल रक्षा प्रणाली 'टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस' (थाड) को तैनात करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी।
ये भी पढ़ें: 'फिल्लौरी' में भूत का किरदार निभा रही हैं अनुष्का शर्मा, कहा- हमेशा कुछ अलग करते रहना चाहिए
वहीं, संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया के राजदूत जा सोंग-नाम ने सुरक्षा परिषद को सौंपे अपने पत्र में अमेरिका और दक्षिण कोरिया के वार्षिक संयुक्त अभ्यास की निंदा की और चेतावनी दी कि इससे क्षेत्र में परमाणु आपदा का खतरा पैदा हो सकता है।
उत्तर कोरिया ने सुरक्षा परिषद से ऐसे अभ्यासों से पैदा होने वाले खतरों पर चर्चा करने को कहा है। देश का कहना है कि सुरक्षा परिषद अगर ऐसा नहीं करेगी, तो इससे साबित हो जाएगा कि संगठन अमेरिकी हाथों का खिलौना है।
ये भी पढ़ें: 'ओ वुमनिया' हो या 'जिया हो बिहार के लाला'...म्यूजिक डायरेक्टर स्नेहा खानवलकर ने संगीत को दिया अलग मुकाम
Source : IANS