/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/29/antonioguterres-13.jpg)
एंटोनिया गुटेरेस, संयुक्त राष्ट के महासचिव (फाइल फोटो)
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने श्रीलंका में गहराए राजनीतिक संकट पर चिंता जताते हुए सभी राजनीतिक दलों से संयम बनाए रखने को कहा है. गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने जारी बयान में कहा कि गुटेरेस श्रीलंका के ताजा घटनाक्रमों पर नजर बनाए हुए हैं.
यह भी पढ़ें : विक्रमसिंघे बनाम राजपक्षे: श्रीलंका के राजनीतिक हालात पर भारत की पैनी नजर
डुजारिकनेरविवारकोश्रीलंकामेंएकपूर्वमंत्रीकेबॉडीगार्डद्वाराभीड़परगोलीचलानेकेमामलेकाभीउल्लेखकिया. इसगोलीबारीमेंएककीमौतहोगईथीजबकिदोघायलहोगएथे. गौरतलबहैकिश्रीलंकाकेराष्ट्रपतिमैत्रीपालासिरिसेनानेबड़ेहीनाटकीयढंगसेप्रधानमंत्रीरानिलविक्रमसिंघेकोबर्खास्तकरपूर्वराष्ट्रपतिमहिंदाराजपक्षेकोदेशकानयाप्रधानमंत्रीनियुक्तकरदियाथा.साथहीसिरिसेनानेसंसदभीनिलंबितकरदीथी.
यह भी पढ़ें :…तो क्या चीन के इशारे पर श्रीलंका में हुई भारी उठापटक
गुटेरेसनेश्रीलंकासरकारसेलोकतांत्रिकमूल्योंऔरसंवैधानिकप्रावधानोंएवंप्रक्रियाओंकासम्मानकरने औरदेशमेंनागरिकोंकीसुरक्षाकोसुनिश्चितकरनेकेलिएकानूनकेनियमोंकोबनाएरखनेकाआह्वानकियाथा.
Source : IANS