संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव ने श्रीलंका के हालात पर चिंता जताई, सभी से संयम बनाए रखने की अपील

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने श्रीलंका में गहराए राजनीतिक संकट पर चिंता जताते हुए सभी राजनीतिक दलों से संयम बनाए रखने को कहा है. गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने जारी बयान में कहा कि गुटेरेस श्रीलंका के ताजा घटनाक्रमों पर नजर बनाए हुए हैं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
कश्मीरी आतंकी, नक्सली बाल लड़ाकों की भर्ती कर रहे : एंटोनियो गुटेरेस

एंटोनिया गुटेरेस, संयुक्‍त राष्‍ट के महासचिव (फाइल फोटो)

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने श्रीलंका में गहराए राजनीतिक संकट पर चिंता जताते हुए सभी राजनीतिक दलों से संयम बनाए रखने को कहा है. गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने जारी बयान में कहा कि गुटेरेस श्रीलंका के ताजा घटनाक्रमों पर नजर बनाए हुए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : विक्रमसिंघे बनाम राजपक्षे: श्रीलंका के राजनीतिक हालात पर भारत की पैनी नजर

डुजारिक ने रविवार को श्रीलंका में एक पूर्व मंत्री के बॉडीगार्ड द्वारा भीड़ पर गोली चलाने के मामले का भी उल्लेख किया. इस गोलीबारी में एक की मौत हो गई थी जबकि दो घायल हो गए थे. गौरतलब है कि श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने बड़े ही नाटकीय ढंग से प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को बर्खास्त कर पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया था. साथ ही सिरिसेना ने संसद भी निलंबित कर दी थी.

यह भी पढ़ें :…तो क्‍या चीन के इशारे पर श्रीलंका में हुई भारी उठापटक

गुटेरेस ने श्रीलंका सरकार से लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक प्रावधानों एवं प्रक्रियाओं का सम्मान करने और देश में नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कानून के नियमों को बनाए रखने का आह्वान किया था.

Source : IANS

Matrpala Sirisena srilanka Mahinda Rajpakshe Prime Minister Political Turmoil Ranil Vikramsinghe antonio guteres
      
Advertisment