संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया की सहायता करने वाली शिपिंग कंपनियों को किया ब्लैकलिस्ट

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 27 जहाजों और 21 जहाज कंपनियों और एक शख्स को प्रतिबंधों को दरकिनार कर उत्तर कोरिया की सहायता करने के आरोप में 'काली सूची' में डाल दिया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया की सहायता करने वाली शिपिंग कंपनियों को किया ब्लैकलिस्ट

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 27 जहाजों और 21 जहाज कंपनियों और एक शख्स को प्रतिबंधों को दरकिनार कर उत्तर कोरिया की सहायता करने के आरोप में 'काली सूची' में डाल दिया है।

Advertisment

मीडिया रिपोर्टों में शनिवार को यह जानकारी दी गई। बीबीसी के मुताबिक, शुक्रवार को घोषित किए गए नए प्रतिबंधों के जरिए न सिर्फ उत्तर कोरिया के शिपिंग ऑपरेशन को निर्देश दिए गए थे, बल्कि प्योंगयांग के साथ व्यापार करने वाली चीनी कंपनियों को भी निर्देश दिए गए थे। 

सूची में उत्तर कोरिया स्थित 16 कंपनियां, हांगकांग में पंजीकृत पांच कंपनियां, चीन की दो कंपनियां, ताइवान की दो और सिंगापुर व पनामा की एक-एक कंपनियां शामिल हैं। 

संयुक्त राष्ट्र के लिए अमेरिकी राजदूचत निक्की हेली ने कहा कि नवीनतम प्रतिबंध इस बात का स्पष्ट संकेत हैं कि उत्तर कोरिया पर दबाव बढ़ाने के प्रयास के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय एकजुट है। 

तेल और कोयले जैसै उत्तर कोरियाई माल की तस्करी से निपटने के लिए अमेरिका द्वारा पिछले महीने दिए प्रस्ताव के मद्देनजर शुक्रवार को यह कदम उठाया गया है।

यह भी पढ़ें:IPL 2018: घातक है गेंदबाजी, पर डेविड वार्नर के बिना कैसे होगी 'सनराइजर्स' की नैया पार

Source : IANS

United Nations Antonio Guterres UNSC un security council
      
Advertisment