Advertisment

UN की रिपोर्ट में खुलासा- 2030 तक दुनिया में फैल सकती है ये बड़ी महामारियां

संयुक्त राष्ट्र को आशंका है की जानवरों से इंसानों में बीमारियों के फैलने यानी जूनोटिक स्लिप ओवर का खतरा बढ़ गया है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
epidemics

epidemics( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये चेतावनी दी गई है कि साल 2030 तक दुनिया में जूनोटिक बीमारियां बड़ी महामारी पैदा कर सकती है. यूएन की इस रिपोर्ट ने सभी को डरा दिया है. कोरोना की मार पूरी दुनिया ने झेली है, कईयों ने अपनों को खोया है. ऐसे में एक नई महामारी की चेतावनी डराने वाली है. ये पूरी खबर क्या है चलिए आपको बताते हैं. दरअसल, जूनोटिक बीमारियां जानवरों से इंसानों में फैलने वाली डिजीज को कहते हैं. संयुक्त राष्ट्र की नई रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि नई उभरती जूनोटिक बीमारियां साल 2030 तक एक और बड़ी महामारी पैदा कर सकती है.

यह खबर भी पढ़ें- Petrol Diesel Rate in Pakistan: पाकिस्तान में किस भाव बिक रहा पेट्रोल-डीजल? रेट सुनकर रह जाएंगे हैरान

यूनाइटेड नेशन्स एनवायरनमेंट प्रोग्राम यानी यूएनइपी ने 16 जुलाई 2024 को जारी इस रिपोर्ट में क्लाइमेट चेंज को इसकी वजह बताया है. क्लाइमेट चेंज भी इंसानों की वजह से हो रहा है. उसका असर भी इंसान ही झेलेगा. संयुक्त राष्ट्र को आशंका है की जानवरों से इंसानों में बीमारियों के फैलने यानी जूनोटिक स्लिप ओवर का खतरा बढ़ गया है. इससे नई महामारी आ सकती है. दुनिया भर में हेल्थ सेक्टर के लिए बड़ी दिक्कत पैदा कर सकती है क्योंकि ये तेजी से फैलती है, जल्दी ठीक नहीं होती है. संयुक्त राष्ट्र की इस नई रिपोर्ट का नाम है नेविगेटिंग न्यू होराइजन्स ए ग्लोबल फॉर साइट रिपोर्ट ऑन प्लांट हेल्थ एंड ह्यूमन वेल बीइंग. रिपोर्ट में साफ लिखा है कि जमीन के इस्तेमाल में आ रहे बदलाव, जंगलों की बेतहाशा कटाई, जीवों के घरों का नुकसान, शहरीकरण, जानवरों की तस्करी और असंतुलित खेती बाड़ी से जूनोटिक बीमारियां बढ़ रही हैं.

यह खबर भी पढ़ें- Petrol Diesel Rate in Pakistan: पाकिस्तान में किस भाव बिक रहा पेट्रोल-डीजल? रेट सुनकर रह जाएंगे हैरान

रिपोर्ट्स में लिखा गया है कि जूनोटिक स्लिप ओवर की घटनाएं हर साल पांच से आठ फीसदी बढ़ी हैं. 2020 की तुलना में 2050 तक इसकी वजह से इंसानों की मौत 12 गुना अधिक होगी. इससे पहले जो महामारी आई हैं वो हैं कोविड 19, इबोला और निपाह हैं. कोविड 19 महामारी क्या है, ये हम सभी जानते हैं. पूरी दुनिया ने इसकी मार झेली है. कोरोना वायरस पहली बार 2019 में चीन के वुहान शहर में पाया गया था. ये वायरस मुख्य रूप से खांसी और छींक के माध्यम से फैलता है और बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, कभी कभी गंध और स्वाद की कमी जैसे लक्षण पैदा करता है. दूसरा वायरस इबोला है. ये खतरनाक वायरस है जो पहली बार 1976 में अफ्रीका में पाया गया था. ये संक्रमित जानवरों के संपर्क में आने से फैलता है और तेज बुखार, कमजोरी और मांसपेशियों में दर्द जैसी गंभीर लक्षण को पैदा करता है.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

COVID Epidemic what is zoonotic diseases zoonotic diseases Worldwide Corona Epidemic
Advertisment
Advertisment
Advertisment