संयुक्त राष्ट्र के ग्रुप ऑफ एक्सपर्ट्स ने भारत सरकार से मानवाधिकार कार्यकर्ता ख़ुर्रम परवेज़ को तत्काल रिहा किए जाने की मांग की है। ख़ुर्रम को पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
बुधवार को जेनेवा में जारी किये गये एक बयान में कहा गया है, 'उन्हें ये जानकारी मिली है कि कई बार मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने के लिये पब्लिक सेफ्टी एक्ट का दुरुपयोग किया जाता है।'
ख़ुर्रम जम्मू-कश्मीर कोएलिशन ऑफ सिविल सोसाइटी के संयोजक और एशियन फेडरेशन अगेन्स्ट इंवॉलंटरी डिसअपियरेंस के अध्यक्ष भी हैं। परवेज़ ख़ुर्रम को पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। इस एक्ट के तहत किसी को भी बिना मामला दर्ज़ किए छह महीने तक हिरासत में रखा जा सकता है।
Source : News Nation Bureau