New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/02/25-cdfabe6a13.jpeg)
फाइल फोटो
नए साल के मौके पर तुर्की के इस्तांबुल शहर में हुए आतंकवादी हमले की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने निंदा की है। इस आतंवादी हमने में 39 लोग मारे गए थे जबकि 69 लोग घायल हुए थे।
Advertisment
समाचार एजेंसियों के मुताबिक, हमलावर ने रात लगभग 1.15 बजे रेना क्लब के बाहर एक पुलिसकर्मी और एक स्थानीय नागरिक को मार गिराया था और उसके बाद हमलावर ने क्लब के अंदर घुसकर पार्टी में मौजूद लोगों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी थी। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बयान जारी कर कहा है कि, 'सुरक्षा परिषद के सदस्य कड़े शब्दों में एक जनवरी को इस्तांबुल के नाइट क्लब में हुए बर्बर आतंकवादी हमले की निंदा करते हैं।'
और पढ़ें - इस्तांबुल: आतंकी हमले में 39 की मौत, सैंटा की ड्रेस में आये हमलावर ने मातम में बदला नये साल का जश्न
Source : IANS