यूएन चीफ ने रोहिंग्या के खिलाफ म्यांमार सरकार से कार्रवाई रोकने को किया आग्रह

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटरेस ने म्यांमार से राखाइन प्रांत में रोहिंग्या के खिलाफ कार्रवाई करने से रोकने का आग्रह किया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
यूएन चीफ ने रोहिंग्या के खिलाफ म्यांमार सरकार से कार्रवाई रोकने को किया आग्रह

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटरेस ने म्यांमार से राखाइन प्रांत में रोहिंग्या के खिलाफ कार्रवाई करने से रोकने का आग्रह किया है। उनका मानना है कि वहां पर मुस्लिम अल्पसंख्यकों पर ज्यादती हो रही है।

Advertisment

उन्होंने कहा, 'मैं म्यांमार की सरकार से अनुरोध करता हूं कि वो मिलिटरी कार्रवाई और हिंसा को रोके और वहां पर कानून व्यवस्था स्थापित करें। '

वहां के नागरिकों को सेना द्वारा मारे जाने को उन्होंने अस्वीकार्य करार दिया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने माना कि वहां वर्ग विशेष को खत्म किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, 'जब एक तिहाई रोहिंग्याओं को देश छोड़ना पड़ रहा है तो क्या आप इससे बेहतर शब्द पा सकते हैं इसे वर्णित करने के लिये?'

और पढ़ें: शिंज़ो आबे और पीएम मोदी ने सिदी सैय्यद मस्जिद का किया दीदार

Source : News Nation Bureau

UN Chief Rohingyas UN
      
Advertisment