इमरान खान का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक, तो समर्थन में आए उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने इमरान खान का समर्थन करते हुए फिजूलखर्ची रोकने के उनके प्रयासों का समर्थन किया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
इमरान खान का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक, तो समर्थन में आए उमर अब्दुल्ला

कॉमर्शियल फ्लाइट से अमेरिका पहुंचे पाक पीएम इमरान खान.

अमेरिका आगमन पर प्रोटोकॉल के तहत ट्रंप प्रशासन के किसी अधिकारी या मंत्री द्वारा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का स्वागत नहीं करने पर सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. खासकर टि्वटर पर उनकी इस बेइज्जती को लेकर खासे ट्वीट-रिट्वीट हो रहे हैं. हालांकि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने इमरान खान का समर्थन करते हुए फिजूलखर्ची रोकने के उनके प्रयासों का समर्थन किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः जापान में संसद के ऊपरी सदन के लिए मतदान जारी, आबे की पार्टी को बहुमत मिलने के आसार

उमर ने ट्रंप प्रशासन को घेरा
पाकिस्तान के पत्रकार फवाद खान के ट्वीट को आधार बनाते हुए उमर ने कहा यह चूक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन को ही कठघरे में खड़ी करती है. फवाद खान ने अपनी इस ट्वीट में इमरान खान के अमेरिका पहुंचने वाला वीडियो शेयर किया था. इस पर प्रतिक्रिया करते हुए उमर ने ट्वीट की, 'उन्होंने अपने देश का पैसा बचाया है, जिसे खर्च करना जरूरी नहीं था. इमरान खान अधिकांश नेताओं की तरह अहं के साथ नहीं जी रहे हैं. मुझे समझ नहीं आता कि आखिर इसमें बुरा क्या है.' गौरतलब है तीन दिन की यात्रा पर इमरान खान शनिवार को अमेरिका पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ेंः कंगाल पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान की अमेरिका में कुछ ऐसे हुई इंटरनेशनल बेइज्‍जती

एयरलाइंस की शटल बस से एयरपोर्ट से बाहर आए इमरान खान
इमरान खान की अमेरिका यात्रा पर दुनिया भर के मी़डिया की नजरें हैं. खासकर जब यह सामने आया कि भारी कर्ज में डूबे पाकिस्तान का पैसा बचाने के लिए उन्होंने कॉमर्शियल फ्लाइट से अमेरिका जाना बेहतर समझा. वहां उनका स्वागत पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत असद एम खान ने किया. उनके अमेरिकी आगमन को सहेजे वीडियो में दिखाया गया है कि इमरान खान एयरपोर्ट से बाहर आने के लिए भी एयरलाइंस की शटल बस की सवारी करते हैं. प्रोटोकॉल के तहत स्वागत नहीं होने पर इमरान खान का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ रहा है.

HIGHLIGHTS

  • उमर अब्दुल्ला ने फिजूलखर्ची रोकने के इमरान खान के प्रयासों को सराहा.
  • ट्वीट कर प्रोटोकॉल के तहत स्वागत नहीं होने पर ट्रंप प्रशासन को घेरा.
  • कॉमर्शियल फ्लाइट से शनिवार को अमेरिका पहुंचे इमरान.
US President पीएम इमरान खान Umar Abdullah Support पाकिस्ताऩ pakistan pm Donald Trump imran-khan Austerity Drive Trump Administration अमेरिका दौर डोनाल्ड ट्रंप
      
Advertisment