यूक्रेनी विदेश मंत्री आ सकते है भारत, शांति समझौता पर हो सकती है बात

वो अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर के साथ भारत-यूक्रेन इंटर गवर्मेंटल कमीशन की बैठक की सह-अध्यक्षता करने की भी उम्मीद की जा सकती है.

वो अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर के साथ भारत-यूक्रेन इंटर गवर्मेंटल कमीशन की बैठक की सह-अध्यक्षता करने की भी उम्मीद की जा सकती है.

author-image
Vikash Gupta
एडिट
New Update
यूक्रेनी विदेश मंत्री

यूक्रेनी विदेश मंत्री ( Photo Credit : Social Media)

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा भारत के दौरे पर आ रहे हैं. आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन जंग के बाद ये पहली बार है जब यूक्रेनी विदेश मंत्री भारत के दौरे पर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार ये यात्रा मार्च के अंत में हो सकती है. कहा जा रहा है कि कुलाबा यूक्रेन और रूस के बीच जंग खत्म करने के लिए भारत के दौरे पर आ रहे हैं. इसके साथ ही वो चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच शांति हो जाए. आपको बता दे कि यहां वो सबसे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे. 

Advertisment

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा शांति शिखर सम्मेलन के लिए इस महीने के अंत में भारत के दौरे पर आ रहे हैं. आपको बता दें कि 2022 में शुरू हुए रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुए जंग के बाद ये पहली बार होगा जब विदेश मंत्री भारत के दौरे पर आने वाले हैं. कुलेबा का यात्रा बहुत ही छोटा रहने वाला है.उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी साथ आ रहा है.

वो अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर के साथ भारत-यूक्रेन इंटर गवर्मेंटल कमीशन की बैठक की सह-अध्यक्षता करने की भी उम्मीद की जा सकती है. आपको बता दें कि यह कमीशन की पहली बैठक होगी. जानकारी के अनुसार इसकी शुरुआत 2018 के बाद हुई थी. इसे द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की देखरेख करने वाली संस्था है.

आपको बाता दे कि विदेश मंत्री कुलेबा की यात्रा का अभी तक न भारत की ओर से और न ही यूक्रेन द्वारा आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. हालांकि माना जा रहा है कि वो 28 मार्च के आसपास नई दिल्ली पहुंच सकते हैं.मीडिया रिपोर्ट की माने तो आने वाले महीनों में स्विट्जरलैंड एक शांति शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने का प्लान बना रहा है. कहा जा रहा है कि कुलेबा के एजेंडे में शामिल होने की पूरी उम्मीद है. 

Source : News Nation Bureau

यूक्रेनी विदेश मंत्री
      
Advertisment