बाइडेन का रूस पर एक और प्रतिबंध, ऊर्जा के सभी आयातों पर लगाई रोक

बाइडेन ने यूक्रेन पर रूसी हमले के विरोध में रूसी तेल और प्राकृतिक गैस के आयात पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान कर दिया है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
joe biden

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन( Photo Credit : file photo)

Ukraine Russia War: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस पर कई और प्रतिबंध लगा दिए हैं. बाइडेन ने यूक्रेन पर रूसी हमले के विरोध में रूसी तेल और प्राकृतिक गैस के आयात पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान कर दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति के अनुसार, "हम रूसी गैस, तेल और ऊर्जा के सभी आयातों पर प्रतिबंध लगा रहे हैं." गौरतलब है कि जब से यूक्रेन पर रूस ने हमला किया है अमेरिका ने रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं. 

Advertisment

इस बात का ऐलान करते हुए बाइडेन ने कहा, "हम इतिहास में आर्थिक प्रतिबंधों के सबसे अहम पैकेज को लागू कर रहे हैं, और यह रूस की अर्थव्यवस्था को महत्वपूर्ण नुकसान पहुंचाएगा." जो बाइडेन ने कहा, "हम इस प्रतिबंध के साथ आगे बढ़ रहे हैं, यह समझते हुए कि हमारे कई यूरोपीय सहयोगी और भागीदार हमारे साथ शामिल होने की स्थिति में नहीं  हो सकते हैं." 

जेलेंस्की की अपील के बाद उठाया कदम 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यह कदम यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की अपील पर उठाया है. उन्होंने आयात में कटौती की मांग की थी. बता दें वित्तीय क्षेत्रों पर गंभीर प्रतिबंध के बावजूद ऊर्जा निर्यात ने   रूस में नकदी प्रवाह का एक स्थिर प्रवाह बनाए रखा है. इस मामले में अभी अमेरिका अकेले ही पहल कर रहा है. अभी अन्य यूरोपीय सहयोगियों के साथ परामर्श बाकी है. रूसी ऊर्जा आपूर्ति पर अधिक निर्भर है.

HIGHLIGHTS

  • अमेरिका ने रूस पर पहले ही कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं. 
  • बाइडेन ने यह कदम यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की अपील पर उठाया है

Source : News Nation Bureau

Ukraine Crisis Vladimir Putin russia ukraine conflict Ukraine Russia War Volodymyr Zelensky
      
Advertisment