फ्रांस का यूक्रेन को हथियार देने का ऐलान, 300 मिलियन यूरो की मदद की घोषणा

ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने बताया था कि शरण लेने वालों के लिए बुनियादी जरूरतों की आपूर्ति और दवाओं, सीरिंज, ड्रेसिंग जैसी अन्य चिकित्सा आपूर्ति के लिए 40 मिलियन पाउंड का पैकेज भी जारी किया गया

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Ukraine

Ukraine ( Photo Credit : File Pic)

  • ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने बताया था कि शरण लेने वालों के लिए बुनियादी जरूरतों की आपूर्ति और दवाओं, सीरिंज, ड्रेसिंग जैसी अन्य चिकित्सा आपूर्ति के लिए 40 मिलियन पाउंड का पैकेज भी जारी किया गया. वहीं, अमेरिका द्वारा यूक्रोन को सुरक्षा सहायता के तौर पर 600 मिलियन डॉलर देने का ऐलान किया गया है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को रक्षा उपकरणों की खरीद और मिलिट्री ट्रेनिंग के लिए 35 करोड़ डॉलर की मंजूरी दे दी. व्हाइट हाउस की ओर से जारी ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य के सचिव को सहायता में 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक की मंजूरी देने के लिए भी अधिकृत किया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति ने शुक्रवार को विदेश सहायता अधिनियम 1961 (एफएए) की धारा 614 (ए) (3) और धारा 652 की आवश्यकताओं को पूरा करने के तहत राज्य के अधिकारियों के सचिव को सौंपने वाले ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. अमेरिका की ओर से यूक्रेन को मिलने वाली कुल सहायता राशि 600 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक है.
  • नॉर्वे 2,000 M72 एंटी टैंक वीपन देने का ऐलान किया.
  • डेनमार्क 2,700 एंटी टैंक वीपन देने का ऐलान किया.
  • चेक रिपब्लिक- 4000 मोर्टार, 30 हजार पिस्टल, 7000 असॉल्ट राइफल, 3000 मशीन गन और ज्यादा से ज्यादा स्नाईपरराइफल और 1 मिलियन बुलेट जल्द से जल्द देने का ऐलान किया.
  • पुर्तगाल ने भी मदद का एलान किया है. night-vision goggles, bulletproof vests, helmets, grenades, ammunition and automatic G3 rifles.
  • बेल्जियम 3000 ऑटोमेटिक राइफल औऱ 200 एंटि टैंक हथियार एवं 3,800 टन इंधन देने का ऐलान किया.
  • कनाडा lethal military weaponry भेंज रहा है. और ($394m) देने का भी ऐलान किया.
  • नीदरलैंड की सरकार  200 स्टिंगर एयर डीफेंस रॉकेट औऱ 400 रॉकेट के साथ 50 “Panzerfaust 3” एंटी टैंक हथियार भेंजने का ऐलान किया..
  • नाटो प्रमुख जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने एक ट्वीट में कहा- नाटो के सहयोगी यूक्रेन को एयर डिफेंस मिसाइल और एंटी टैंक हथियार मुहैया करा रहे हैं.
Advertisment

Source : News Nation Bureau

Ukraine Russia War
      
Advertisment