Advertisment

Ukraine-Russia Conflict पर NATO का बयान- यूक्रेन से तुरंत पीछे हटे रूस

Ukraine-Russia Conflict : रूस और यूक्रेन के बीच जारी गतिरोध के दौरान अब NATO (नॉर्थ ऍटलाण्टिक ट्रीटी ऑर्गनाइज़ेशन) ने इस मामले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
NATO

nato( Photo Credit : ANI)

Advertisment

Ukraine-Russia Conflict : रूस और यूक्रेन के बीच जारी गतिरोध के दौरान अब NATO (नॉर्थ ऍटलाण्टिक ट्रीटी ऑर्गनाइज़ेशन) ने इस मामले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. नाटो ने गुरुवार को कहा कि NATO यूक्रेन में रूस के आक्रमण की कड़े शब्दों में निंदा करता है। NATO के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि हम रूस से सैन्य कार्रवाई को तुरंत बंद करने और यूक्रेन से पीछे हटने का आह्वान करते हैं. लोकतंत्र हमेशा निरंकुशता पर हावी रहेगा। दमन पर हमेशा स्वतंत्रता की जीत होगी. NATO महासचिव ने आगे कहा कि हमारे पास अपने हवाई क्षेत्र की रक्षा के लिए 100 से अधिक जेट और उत्तर से भूमध्य सागर तक समुद्र में 120 से अधिक जहाज हैं। गठबंधन(यूक्रेन) को आक्रामकता(रूस) से बचाने के लिए जो भी जरूरी होगा हम करेंगे। आगे की स्थिति पर विचार करने के लिए  NATO नेता कल बैठक करेंगे.

रूस की संघीय हवाई परिवहन एजेंसी ने देश के दक्षिण में 12 हवाई अड्डों से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया है. आरटी ने एक रिपोर्ट में बताया कि यह कदम मास्को द्वारा यह खुलासा किए जाने के बाद सामने आया है कि उसने यूक्रेन में हवाई हमले शुरू कर दिए हैं. एजेंसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी दी है. रिपोर्ट के अनुसार, रूस ने एडवाइजरी में कहा है कि लोगों को एयरपोर्ट जाने से बचना चाहिए। यह प्रतिबंध 2 मार्च 2022 तक लागू रहेगा. एजेंसी ने बताया, "रोस्तोव (प्लेटोव), क्रास्नोडार (पशकोवस्की), अनापा (विटयाजेवो), गेलेंदजिक, एलिस्टा, स्टावरोपोल, बेलगोरोड, ब्रांस्क, कुस्र्क, वोरोनिश और सिम्फरोपोल हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है."

Source : News Nation Bureau

Advertisment
Advertisment
Advertisment