यूक्रेन और रूस ने 24 फरवरी को कीव के खिलाफ युद्ध छेड़ने के बाद पहली बार कैदी की अदला-बदली की है। ये जानकारी यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री इरीना वीरेशचुक ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक फेसबुक पोस्ट में वीरेशचुक के हवाले से बताया कि रूस की सेना और यूक्रेन की सेना ने एक-दूसरे के देशों के युद्धबंदियों को पकड़ा हुआ है, जिसमें अब 10 सैंनिकों की दोनों देश अदला-बदली कर रहे हैं।
इसके अलावा, यूक्रेन ने 11 नागरिक रूसी नाविकों को सौंप दिया, जिन्हें 19 यूक्रेनी नागरिक नाविकों के बदले ओडेसा के पास एक डूबे हुए जहाज से रूस को बचाया गया था।
विनिमय की शर्तो के तहत बचाव जहाज को भी यूक्रेन लौटा दिया जाएगा और तुर्की में बंदरगाह पर भेजा जाएगा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS