यूक्रेन के राष्ट्रपति का बयान- रूस ने कई शहरों पर किया फास्फोरस बमों से हमला

Ukraine Russia War : यूक्रेन पर रूसी हमले का 18वां दिन है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ( Ukraine President Zelensky  ) ने रूस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Ukraine President Zelensky

Ukraine President Zelensky ( Photo Credit : FILE PIC)

Ukraine Russia War : यूक्रेन पर रूसी हमले का 18वां दिन है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ( Ukraine President Zelensky  ) ने रूस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जेलेंस्की ने एक बयान में कहा कि रूस ने यूक्रेन के शहरों पर फास्फोरस बमों से हमला किया है. रूस ने इस दौरान मानवीयता को भी ताक पर रख दिया. यही वजह है कि रूसी सेना की ओर से की गई बमबारी में 369 से ज्यादा स्कूलों को नुकसान पहुंचा है. जबकि मिसाइल हमलों में 35 लोगों की मौत हो गई है. जेलेंस्की ने कहा कि रूस के एक हमले में एक पत्रकार की भी मौत हुई है. 

Advertisment

जेलेंस्की का आरोप है कि रूस की आर्मी ने पत्रकार को गोली मारी है. कीव के पुलिस अधिकारियों ने पत्रकार की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि ग्रीन कारिडोर से अब तक एक लाख पच्चीस हजार लोग निकाले गए हैं. जबकि उनका अगला लक्ष्य मारियूपोल है. आपको बता दें कि यूक्रेन के पश्चिमी बॉर्डर के पास मिसाइल अटैक किया गया है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस के साथ चौथे दौर की वार्ता जल्द होने का भी संकेत दिया. जानकारी के अनुसार रूस और यूक्रेन के बीच 14 या 15 मार्च को चौथे दौर की वार्ता हो सकती है. 

Source : News Nation Bureau

R Ukraine tension ukraine soldiers Ukraine Crisis ukraine soldier viral video ukraine-president-zelensky Russia-Ukraine Tensions ukraine and russia russia ukraine border Vladimir Putin Ukraine Russia Ukraine-ukraine war russia vs ukraine Ukraine President
      
Advertisment