/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/25/ukraine-president-53.jpg)
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेस्की( Photo Credit : फाइल फोटो)
Russia Ukraine Conflict : रूस ने यू्क्रेन में तबाही मचा रखा है. रूसी सेना की ओर से लगातार यूक्रेन में बम गिराया जा रहा है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेस्की ने शुक्रवार को यूरोपीय संघ से रूस के अटैक को रोकने के लिए उस पर और ज्यादा प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि अभी प्रतिबंधों की सभी संभावनाएं खत्म नहीं हुई हैं. रूस पर और ज्यादा दबाव बढ़ना चाहिए. जेलेस्की ने यूरोपीय संघ की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन से बात करने के बाद ट्विटर पर यह जानकारी दी है.
आपको बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने पश्चिमी सहयोगियों से यूक्रेन की मदद करने और रूस के क्रूर हमले को रोकने के लिए एक और अपील की है. जेलेंस्की ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि आज सुबह हम अकेले अपने राज्य की रक्षा कर रहे हैं. कल की तरह, दुनिया की सबसे शक्तिशाली ताकतें दूर से देख रही हैं. क्या रूस पर कल के प्रतिबंधों से कोई असर पड़ा? हम आकाश में सुन रहे हैं और अपनी धरती पर देख रहे हैं कि यह पर्याप्त नहीं था.
यूक्रेन के नेता ने शुक्रवार तड़के रिपोर्ट किए गए कई मिसाइल हमलों की पुष्टि की है. जेलेंस्की ने कहा कि हमले स्थानीय समयानुसार शुक्रवार सुबह चार बजे शुरू हुए. उन्होंने कहा कि रूस के हमलों ने सैन्य और नागरिक दोनों स्थलों को निशाना बनाया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस पहले कह चुका है कि वह नागरिकों पर हमले का लक्ष्य नहीं रखता है.
जेलेंस्की ने कहा कि रूस को जल्द या बाद में हमसे बात करनी होगी कि शत्रुता को कैसे समाप्त किया जाए और इस आक्रमण को कैसे रोका जाए. बीबीसी ने जेलेंस्की के हवाले से बताया, जितनी जल्दी बातचीत शुरू होगी, रूस का नुकसान उतना ही कम होगा. जब तक हमले बंद नहीं हो जाते, हम तब तक अपने देश की रक्षा करेंगे.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us