यूक्रेन की संसद ने गुरुवार को देश में मार्शल लॉ को अगले 30 दिनों के लिए 25 मई तक बढ़ाने के लिए मतदान किया। ये जानकारी सांसद यारोस्लाव जेलेजन्याक ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने टेलीग्राम पर जेलेजन्याक के बयान का हवाला देते हुए बताया कि मार्शल लॉ की अवधि बढ़ाने के राष्ट्रपति के प्रस्ताव को 450 सीटों वाली विधानसभा में 300 सांसदों ने समर्थन दिया था।
रूस के साथ संघर्ष के मद्देनजर यूक्रेन ने 24 फरवरी को मार्शल लॉ लागू किया था।
यूक्रेनी संसद ने 15 मार्च को 25 अप्रैल तक विशेष शासन का विस्तार करने के लिए मतदान किया।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने 19 अप्रैल को देश में मार्शल लॉ को आगे बढ़ाने के लिए संसद को एक विधेयक प्रस्तुत किया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS