यूक्रेन संकट पर PM मोदी की बैठक, ऑपरेशन गंगा को और तेज करने पर जोर

रूस और यूक्रेन के बीच 10 दिनों से जंग जारी है. इस युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने की कवायद जारी है. भारत सरकार की ओर से यूक्रेन से भारतीयों को लाया जा रहा है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
PM Modi

पीएम नरेंद्र मोदी( Photo Credit : ANI)

रूस और यूक्रेन के बीच 10 दिनों से जंग जारी है. इस युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने की कवायद जारी है. भारत सरकार की ओर से यूक्रेन से भारतीयों को लाया जा रहा है. यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव और पिसोचीन से सभी भारतीयों को निकाल लिया गया है, जबकि सूमी से भारत के लोगों को निकालने का रेस्क्यू आपरेशन जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन संकट पर हाई लेवल बैठक की है.

Advertisment

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन गंगा की समीक्षा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मीटिंग में ऑपरेशन गंगा को और तेज करने पर जोर दिया गया है. ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से भारतीयों को लाया जा रहा है. भारतीय छात्रों की वतन वापसी के लिए 'ऑपरेशन गंगा' (Operation Ganga) जारी है. ऑपरेशन गंगा के तहत अभी तक 13,300 छात्रों को निकाले गए हैं, जबकि कई छात्रों को अभी भी निकाला जाना बाकी है. फिलहाल यूक्रेन से सटे 4 देशों के बॉर्डर से इन भारतीय को निकाला जा रहा है. इन देशों में स्थित भारतीय दूतावास काम रही है. जिन चार देशों से भारतीयों छात्रों को निकाला जा रहा है उनमें रोमानिया, हंगरी, पोलैंड और स्लोवाकिया शामिल है. 

MEA (विदेश मंत्रालय) की 24 घंटे हेल्प लाइन काम कर रही है. MEA की पूरी टीम रोमानिया और हंगरी के बॉर्डर प्वाइंट पर काम कर रहे हैं, लेकिन पोलैंड बॉर्डर पर हजारों की संख्या में छात्रों के आ जाने से अव्यवस्था जैसी स्थिति है. इस बीच पोलैंड ने बिना इंडियन वीजा के भारतीयों को प्रवेश करने की अनुमति दे दी है. हालांकि यूक्रेन की तरफ से वीजा क्लीयरेंस में दिक्कत आ रही है क्योंकि कम स्टाफ होने और छात्रों की अधिक होने की वजह से अव्यवस्था की स्थिति बनी हुई है. 

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi ukraine PM Modi meeting on Ukraine issue Operation Ganga
      
Advertisment