यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद भारत सरकार ने अब तीसरी एडवाइजरी जारी की है. पहली एडवाइजरी में सभी भारतीयों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी गई थी, दूसरे में दूतावास के कर्मचारियों के परिवारों को यूक्रेन से भारत लौटने की बात कही गई और जब अब युद्ध शुरू हो चुका है और नागरिकों को यूक्रेन से निकालने का फिलहाल कोई रास्ता नहीं दिख रहा तो भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में रह रहे भारतीयों के लिए तीसरी एडवाइजरी जारी की है. कीव स्थित भारतीय दूतावास की ओर से जारी इस एडवाइजरी में कहा गया है कि वो हमले के समय सायरन बजते ही नजदीकी बॉम्ब शेल्टर में शरण लें और जरूरत पड़े तो नजदीकी अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन पर शरण लें.
भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी के साथ ही एक गूगल लोकेशन लिंक भी दिया है, जिसमें शेल्टर होम्स की जानकारी दी गई है. बता दें कि दूसरी एडवाइजरी में यूक्रेन में रह रहे भारतीयों से कहा गया था कि वे जहां भी हों घर में रहें, शांत व सुरक्षित रहें.
भारतीय दूतावास ने कहा है कि कीव के पश्चिमी हिस्सों से यात्रा करने वालों सहित कीव की यात्रा करने वाले सभी लोगों को अस्थायी रूप से अपने-अपने शहरों में लौटने की सलाह दी जाती है. दूतावास ने कहा है कि किसी भी अपडेट के लिए आगे की एडवाइजरी जारी की जाएगी. यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास लगातार यूक्रेन में रह रहे भारतीयों से यूक्रेन छोड़कर भारत लौटने की अपील कर रहा था. यूक्रेन के तेजी से बदलते हालात को देखते हुए दूतावास ने अब तक कई एडवाइजरी जारी की है.
गौरतलब है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से यूक्रेन के खिलाफ गुरुवार को सैन्य कार्रवाई के आदेश के बाद बमबारी शुरू हो गई है. मिसाइलों से भी हमलों की खबर है. जवाब में यूक्रेन ने भी पांच रूसी विमानों को मार गिराने का दावा किया. हालांकि रूस के रक्षा मंत्री ने इन दावों को खारिज किया है और कहा है कि रूसी फाइटर जेट अजेय हैं और यूक्रेन के बस की बात नहीं कि वो इन्हें मार गिराए. उन्होंने यूक्रेन के दावों को भ्रामक करार दिया है.
HIGHLIGHTS
भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
नजदीकी शेल्टर में शरण लेने की सलाह
सायरन बजते ही सतर्कता बरतने की अपील
Source : News Nation Bureau