भारत का रूस से सस्ता तेल लेना अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन नहीं

भारत ने यूक्रेन पर रूसी आक्रमण का समर्थन नहीं किया है और वह सभी हितधारकों से बातचीत के जरिए मतभेदों को सुलझाने का लगातार आग्रह कर रहा है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Crude Oil

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी का बड़ा बयान.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

व्हाइट हाउस ने कहा है कि भारत (India) का रूस से रियायती दर पर कच्चा तेल लेना अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन नहीं माना जाएगा. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘किसी भी देश के लिए हमारा संदेश यही है कि हमने जो प्रतिबंध लगाए हैं और अनुशंसित किए हैं, उनका पालन करें.’ भारत द्वारा रियायती दर पर कच्चे तेल की रूसी (Russia) पेशकश को स्वीकार करने की संभावना वाली एक रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर साकी ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह उन (प्रतिबंधों) का उल्लंघन होगा.’ साकी ने कहा, ‘लेकिन इस बात पर गौर करें कि मौजूदा समय के संदर्भ में आप इतिहास में किस तरह दर्ज होना चाहते हैं. रूसी नेतृत्व को समर्थन एक आक्रमण को समर्थन है, जिसके स्पष्ट रूप से विनाशकारी प्रभाव हैं.’

Advertisment

भारत ने यूक्रेन पर रूसी आक्रमण का समर्थन नहीं किया है और वह सभी हितधारकों से बातचीत के जरिए मतभेदों को सुलझाने का लगातार आग्रह कर रहा है. उसने रूस के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के किसी भी प्रस्ताव को पारित करने के लिए हुए मतदान में भी हिस्सा नहीं लिया. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन के अधिकारियों ने भारत की स्थिति को समझने की पूरी कोशिश की है और अपने सांसदों से कहा है कि भारत, अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए रूसी सैन्य आपूर्ति पर काफी हद तक निर्भर है.

इस बीच भारतीय-अमेरिकी सांसद एमी बेरा ने उन खबरों को लेकर निराशा व्यक्त की, जिनेमें दावा किया गया है कि भारत भारी रियायती दर पर मिलने वाला रूसी तेल खरीदने पर विचार कर रहा है. गौरतलब है कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से लेकर संयुक्त राष्ट्र आमसभा तक में रूस के खिलाफ मतदान से किनारा किया है. हालांकि भारतीय प्रतिनिधि ने चिंता जता कड़े शब्दों में अपनी प्रतिक्रिया देने से संकोच नहीं किया है. 

HIGHLIGHTS

  • व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कह दी बड़ी बात
  • रूस से रियायती दरों पर तेल प्रतिबंधों का उल्लंघन नहीं
रूस russia भारत INDIA Violation Sanctions Jen Psaki Cheap प्रतिबंध America Crude Oil यूक्रेन ukraine अमेरिका कच्चा तेल
      
Advertisment