Ukraine Crisis: UNSC में भारत के लिए 28 को फिर होगी परीक्षा की घड़ी

हासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता के कार्यालय ने कहा कि परिषद दोपहर 3 बजे भारतीय समयानुसार सोमवार दोपहर 1.30 बजे यूक्रेन मुद्दे पर बैठक करेगी.

author-image
Nihar Saxena
New Update
UNSC

भारतीय समयानुसार सोमवार दोपहर फिर होनी है यूक्रेन मसले पर बैठक.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

यूक्रेन संकट से निपटने के लिए महासभा की आपात बैठक बुलाने के प्रस्ताव पर मतदान के लिए रविवार को सुरक्षा परिषद की बैठक जल्दबाजी में बुलाई गई है. ध्यान इस बात पर केंद्रित होगा कि परिषद में यूक्रेन से संबंधित दो पिछले वोटों से दूर रहने के बाद भारत कैसे प्रस्ताव पर वोट करता है. महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता के कार्यालय ने कहा कि परिषद दोपहर 3 बजे भारतीय समयानुसार सोमवार दोपहर 1.30 बजे यूक्रेन मुद्दे पर बैठक करेगी. भारत ने यूक्रेन मुद्दे पर परिषद में जनवरी में भी वोट से परहेज किया था.

Advertisment

सोमवार को फिर भारत के सामने होंगे दो विकल्प
यूक्रेन पर मास्को के आक्रमण की निंदा करने वाले परिषद के प्रस्ताव के शुक्रवार को रूसी वीटो के बाद होने वाली बैठक में अमेरिका और उसके सहयोगियों से इस मुद्दे को उठाने के लिए 193 सदस्यीय महासभा के लिए एक प्रस्ताव पेश करने की उम्मीद है. प्रस्ताव को एक प्रक्रियात्मक मामला माना जाएगा, जिस पर स्थायी सदस्यों के पास वीटो नहीं होता है और जिसके आसानी से पारित होने की उम्मीद होती है.

यह भी पढ़ेंः क्या छिड़ सकता है तीसरा विश्व युद्ध ? जानिए भारत पर क्या पड़ेगा प्रभाव

असेंबली में पेश हुआ तो रूस की बढ़ेंगी मुश्किलें
यूक्रेन पर उसके आक्रमण की निंदा करने वाले प्रस्ताव के रूसी वीटो के बाद अमेरिकी स्थायी प्रतिनिधि लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड ने कहा था कि एक समान प्रस्ताव असेंबली में पेश किया जाएगा. इसके लिए केवल 97 मतों के साधारण बहुमत की आवश्यकता होगी और परिषद में मतदान पैटर्न को देखते हुए इसे कम से कम प्राप्त होने की उम्मीद है, जहां सभी अफ्रीकी और लैटिन अमेरिकी देशों ने वहां प्रस्ताव के लिए मतदान किया था. केवल तीन एशियाई देशों, भारत, चीन और संयुक्त अरब अमीरात ने भाग नहीं लिया था. हालांकि कई एशियाई देश जो परिषद के सदस्य नहीं हैं, उन्होंने इसका समर्थन किया. 

HIGHLIGHTS

  • यूक्रेन संकट पर महासभा बैठक बुलाने यूएनएससी में फिर से मतदान
  • सुरक्षा परिषद में निंदा कर, लेकिन वोटिंग से बच निकला था भारत
  • सोमवार को फिर से उसके समक्ष होगा एक विकल्प चुनने का लक्ष्य
रूस जो बाइडन पीएम नरेंद्र मोदी russia भारत यूएन joe-biden Vladimir Putin UNGC INDIA यूएनएससी व्लादिमीर पुतिन UN ukraine यूक्रेन UNSC PM Narendra Modi
      
Advertisment