पुतिन ने एक साल पहले से बना ली थी यूक्रेन पर हमले की योजना, चीन को भी था पता

चैनल वन के रोजाना टॉक शो 'टाइम विल टेल' में उन्होंने कहा, तैयारी एक साल से चल रही थी... शायद और भी पहले से. हम समझ गए थे कि क्या हो रहा है और उन्हें पहले से चेतावनी दे रहे थे.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Rifat

स्टेट ड्यूमा के सदस्य रिफत शायखुतदीनोव.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

रूस (Russia) के एक सांसद ने कहा है कि मास्को ने 12 महीने पहले यूक्रेन (Ukraine) पर हमले की योजना बनाना शुरू किया था. स्टेट ड्यूमा के सदस्य रिफत शायखुतदीनोव ने सरकार नियंत्रित चैनल वन टीवी पर कहा, 'हमने इस ऑपरेशन को अनायास तैयार नहीं किया था.' चैनल वन के रोजाना टॉक शो 'टाइम विल टेल' में उन्होंने कहा, तैयारी एक साल से चल रही थी... शायद और भी पहले से. हम समझ गए थे कि क्या हो रहा है और उन्हें पहले से चेतावनी दे रहे थे. गौरतलब है कि चीन (China) को यूक्रेन पर रूस के हमले की जानकारी पहले से थी. बीजिंग में विंटर ओलंपिक (Winter Olympics) की समाप्ति से पहले यूक्रेन पर आक्रमण नहीं करने के लिए चीन ने रूस से कहा था. 

Advertisment

चीन को भी था पता
न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का दावा किया है. रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने रूस से बीजिंग में विंटर ओलंपिक खत्म होने से पहले यूक्रेन पर अटैक नहीं करने के लिए कहा था. बाइडेन प्रशासन के अधिकारियों और एक यूरोपीय अधिकारी के हवाले से यह रिपोर्ट पब्लिश की गई है. अधिकारियों ने इस जानकारी को लेकर पश्चिमी खुफिया रिपोर्ट का हवाला दिया है.

यह भी पढ़ेंः हम भारत से हैं..., यूक्रेन में फंसे अपनों के लिए रक्षा मंत्रालय की एडवायजरी

बीजिंग चाहता था रूस विंटर ओलिंपिक तक रुक जाए 
रिपोर्ट में साफ इशारा किया गया है कि सीनियर चीनी अधिकारियों को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू करने की जानकारी थी. रिपोर्ट में बताया गया है कि आधिकारिक सूत्रों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए और ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया. हालांकि पहले भी ऐसी कई रिपोर्ट्स सामने आई थी जिनमें इस बात के संकेत दिए गए थे कि यूक्रेन पर हमले के लिए रूस चीन में होने वाले विंटर ओलंपिक खत्म होने तक इंतजार कर सकता है.

HIGHLIGHTS

  • रूस की स्टेट ड्यूमा के सदस्य रिफत का दावा
  • पुतिन ने एक साल पहले बना लिया था प्लान
    न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक चीन को भी था पता 
रूस russia चीन विंटर ओलिंपिक Winter Olympic china यूक्रेन ukraine
      
Advertisment