logo-image

Ukraine में छिड़ गई जंग: यूक्रेन की सेना का बयान, हमले में शहीद हुए दो सैनिक

क्रेन की सेना ने कहा कि ये हमले रूस समर्थित विद्रोही कर रहे हैं, जिसके बाद दोनों ही पक्षों की ओर से गोलाबारी हो रही है. यूक्रेन की सेना ने शनिवार दोपहर के समय ये जानकारी दी थी कि विद्रोहियों के साथ लड़ाई में...

Updated on: 19 Feb 2022, 11:43 PM

नई दिल्ली:

यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में जंग शुरू हो चुकी है. खुद यूक्रेन की सेना ने इस बात को स्वीकार किया है. यूक्रेन की सेना ने एक बयान में कहा है कि आज देश के पूर्वी हिस्से में चल रही जंग में कुछ ही घंटों के अंदर उनका दूसरा जवान शहीद हो गया. यूक्रेन की सेना ने कहा कि ये हमले रूस समर्थित विद्रोही कर रहे हैं, जिसके बाद दोनों ही पक्षों की ओर से गोलाबारी हो रही है. यूक्रेन की सेना ने शनिवार दोपहर के समय ये जानकारी दी थी कि विद्रोहियों के साथ लड़ाई में उनका एक सैनिक शहीद हो गया, शाम को शहीद सैनिकों की संख्या बढ़कर दो हो गई है.

पत्रकारों ने देखी हैवी शेल फायरिंग

इस बीच इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी एएफपी ने यूक्रेन के संकटग्रस्त इलाके का दौरा किया. वो यूक्रेन के गृह मंत्री के साथ युद्धग्रस्त इलाके में गए थे, तभी कुछ ही दूरी पर मोर्टार की शैल फायरिंग होती दिखी. उन्होंने बाकायदा इसका वीडियो भी बनाया है. जिसमें शैल फायरिंग की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं. इस वीडियो को एएफपी ने जारी कर दिया है. एएफपी के पत्रकारों ने घटनास्थल से बताया है कि रूस समर्थित विद्रोही लगातार भारी गोलीबारी कर रहे हैं, जिससे यूक्रेन के सीमाई इलाकों में लोग दहशत में है. पत्रकारों ने इलाके से भारी पलायन की भी खबर दी है. 

वीडियो देखें: 

रूस ने की हाइपरसोनिक मिसाइल की टेस्टिंग

यूक्रेन और रूस के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. हाल ही में रूस ने हाइपरसोनिक मिसाइल लांच की है. हालांकि यह परमाणु अभ्यास  के तौर पर किया गया है. रूस के इस रूख को देखकर अमेरिका का दावा  है कि रूस किसी भी वक्त यूक्रेन पर हमला कर सकता है. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा होता है तो इस विनाशकारी युद्ध के लिए रूस जिम्मेदार होगा. हालांकि रूस ने यूक्रेन पर हमला करने की योजना को लेकर अमेरिका के दावे का खंडन किया है. कई दिनों से चल रहे इस विवाद को लेकर रूस ने कहा कि, यूक्रेन बॉर्डर पर स्थित रूस की सैन्य टुकड़ियां वापस अपने बेस पर लौट रही हैं. लेकिन अमेरिका ने रूस के इस दावे का खंडन किया है.

अमेरिका ने सेटेलाइट तस्वीरों के माध्यम से किया बड़ा दावा

अमेरिका और सहयोगी देशों का कहना है कि 1.5 लाख से अधिक रूसी सैनिक यूक्रेन की सीमा से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर तैनात हैं और हमले के लिए तैयार हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि रूस यूक्रेन पर कुछ ही दिनों के अंदर हमला कर सकता है. अमेरिका की खुफिया एजेंसी ने यह अनुमान लगाया है और यह दावा मैक्सार टेक्नोलॉजी की ओर से जारी सैटेलाइट इमेज पर आधारित है.