UK Violence: ब्रिटेन के लीड्स में गुरुवार रात को हिंसा हो गई. गुस्साये उपद्रवियों ने एक बस में आग लगा दी. उन्होंने पुलिस की जीप में तोड़फोड़ करके उसे पलट दिया. दंगे का मुख्य कारण है- लोकल चाइल्ड केयर एजेंसी द्वारा बच्चों को ले जाना. लोगों ने इसका खूब विरोध किया. इस वजह से आगजनी और हिंसा भड़क गई. दरअसल, लीड्स शहर के हरेहिल्स इलाके की लक्सर रोड पर चाइल्ड केयर एजेंसी कुछ बच्चों को ले जा रही थी. लोगों ने उसका विरोध किया. फिर जैसे ही वहां पुलिस पहुंची तो लोग भड़क गए.
पढ़ें विश्व की अहम खबरें- US: राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी छोड़ सकते हैं जो बाइडन, कमला हैरिस को मिल सकता है मौका
सरकारी संपत्तियों को हुआ खूब नुकसान
जानकारी के अनुसार, लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. भीड़ ने बस में आग लगा दी. पुलिस ने कार के शीशे तोड़ दिए. उन्होंने पुलिस की गाड़ियों को पलट दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस ने कहा कि दंगे के कारण हेरहिल्स की सरकारी संपत्तियों को नुकसान हुआ है. गनीमत है कि वहां कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि, स्थिति पर काबू पा लिया गया है. लोगों से अपील है कि वे घर में रहें. लोगों को अफवाहों से दूर रहना चाहिए. गृह सचिव और वेस्ट यॉर्कशायर सांसद यवेटे कूपर ने दंगों पर हैरानी जताई. यॉर्कशायर के मेयर ट्रेसी ब्रेबिन ने बताया कि दंगे में कोई नुकसान नहीं हुआ है.
पढ़ें विश्व की अहम खबरें- Israel: तेल अवीव पर ड्रोन अटैक, एक मौत-10 घायल, हूती विद्रोहियों ने ली हमले की जिम्मेदारी
अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने एक दिन पहले ब्रिटेन को लेकर एक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि ब्रिटेन पहला इस्लामिक देश बन सकता है, जो परमाणु हथियार हासिल करेगा.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau