इंगलैंडः जिहाद के लिए उकसाता था धर्मगुरु, कोर्ट ने भेजा जेल

इंग्लैंड में एक मुस्लिम धर्मगुरु को साढ़े छह साल जेल की सजा सुनाई गई है।

इंग्लैंड में एक मुस्लिम धर्मगुरु को साढ़े छह साल जेल की सजा सुनाई गई है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
इंगलैंडः जिहाद के लिए उकसाता था धर्मगुरु, कोर्ट ने भेजा जेल

मुस्लिम धर्मगुरु कामरान हुसैन (फोटो- ट्वीटर)

इंग्लैंड में एक मुस्लिम धर्मगुरु को साढ़े छह साल जेल की सजा सुनाई गई है। धर्मगुरु पर आरोप था कि उसने अपने भाषण के जरिए आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का समर्थन करता था और इसे बढ़ावा देने के लिए युवाओं को उकसता था।

Advertisment

धर्मगुरू कामरान हुसैन ने लंदन से करीब 250 किलोमीटर दूर एक शहर की मस्जिद में अपना भाषण दिया था। इस भाषण को पुलिस ने गुप्त तरीके से रिकॉर्ड किया था। अपने भाषण में कामरान ने कहा था कि स्कूल जाने से बेहतर है कि बच्चे जिहाद करें।

कोर्ट ने अपने फैसले में कहा हुसैन ने 'नफरत और विभाजन' का पठ बच्चों को पढ़ाया है। फैसला सुनाते वक्त जज ने कहा कि धर्मगुरू ने भाषण में आतंक की वकालत की है।

इसे भी पढ़ेंः ओसामा के बेटे हमज़ा को मिल सकती है आतंकी संगठन अलक़ायदा की गद्दी

कोर्ट के फैसले को लेकर हुसैन ने दावा किया है कि वह अभिव्यक्ति की आजादी के अपने अधिकार का इस्तेमाल कर रहा था।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • जिहाद के लिए उकसाता था धर्मगुरु, कोर्ट ने भेजा जेल
  • इंग्लैंड की घटना, धर्मगुरु को मिली साढ़े छह साल जेल की सजा

Source : News Nation Bureau

Kamran Hussain IS Jihad
Advertisment