Advertisment

‘आतंकवादी घटना’ में शामिल संदिग्ध को ब्रिटेन की पुलिस ने मार गिराया

ब्रिटेन (Britain) की पुलिस ने एक आतंकवादी हमले (Terrorist Attack) में कम से कम तीन लोगों को चाकू से घायल करने की घटना के संदिग्ध हमलावर को रविवार को मार गिराया. व्यक्ति ने एक ‘‘नकली बम’’ भी बांध रखा था.

author-image
Sunil Mishra
New Update
‘आतंकवादी घटना’ में शामिल संदिग्ध को ब्रिटेन की पुलिस ने मार गिराया

‘आतंकवादी घटना’ में शामिल संदिग्ध को ब्रिटेन की पुलिस ने मार गिराया( Photo Credit : ANI Twitter)

Advertisment

ब्रिटेन (Britain) की पुलिस ने एक आतंकवादी हमले (Terrorist Attack) में कम से कम तीन लोगों को चाकू से घायल करने की घटना के संदिग्ध हमलावर को रविवार को मार गिराया. व्यक्ति ने एक ‘‘नकली बम’’ भी बांध रखा था. मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बताया कि सशस्त्र बलों ने आतंकवाद के खिलाफ अभियान के तहत तत्काल कार्रवाई करते हुए संदिग्ध हमलावर को गोली मारी जिसे घटनास्थल पर मृत घोषित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : 'गांधी का स्वतंत्रता संग्राम महज एक बड़ा ड्रामा था', बीजेपी नेता अनंत हेगड़े का बड़ा बयान

संदिग्ध व्यक्ति ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार दोपहर दो बजे स्ट्रीथम हाई रोड पर हमला किया. मारे गए संदिग्ध हमलावर के शरीर पर एक उपकरण बंधा हुआ था. बाद में पता चला कि यह उपकरण नकली बम था. पुलिस ने कहा, ‘‘घटना को तत्काल एक आतंकवादी घटना घोषित कर दिया और हमारा मानना है कि यह इस्लामी हमला था.’’ संदिग्ध व्यक्ति के चाकू से किए हमले में घायल हुए तीन लोगों को अस्पताल ले जाया गया है जहां एक व्यक्ति की ‘‘जान को खतरा’’ है.

सोशल मीडिया पर दिखाई जा रही घटनास्थल की तस्वीरों में सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी संदिग्ध का पीछा करते दिख रहे हैं. मेट्रोपोलिटन पुलिस ने एक बयान में कहा, “ एक व्यक्ति को अधिकारियों ने स्ट्रीथम में मार गिराया. इस वक्त यह माना जा रहा है कि उसने कुछ लोगों को चाकू मारा है. परिस्थिति का जायजा लिया जा रहा है. घटना को आतंकवाद से संबंधित घोषित किया गया है.”

यह भी पढ़ें : मुझपर गोली चलाना अति राष्ट्रवाद का नतीजा, जामिया गोलीकांड के शिकार छात्र ने कहा

पुलिस ने बाद में कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. घटना की सटीक परिस्थितियां अभी अपुष्ट हैं लेकिन कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने एक व्यक्ति के हाथ में एक बड़ा सा चाकू देखा. इसके बाद संदिग्ध को मार गिराया गया. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और लंदन के महापौर सादिक खान ने आपातकालीन सेवा कर्मियों को ट्विटर पर धन्यवाद दिया.

Source : Bhasha

uk police Social Media Scottland Yard terrorist-attack
Advertisment
Advertisment
Advertisment