संभावित आतंकी घटना में शामिल संदिग्ध को ब्रिटेन की पुलिस ने मार गिराया

संदिग्ध व्यक्ति के मारे जाने के बाद चिकित्सकों और पुलिस समेत आपातकालीन सेवा स्ट्रीथम हाई रोड पर मौके पर पहुंची.

संदिग्ध व्यक्ति के मारे जाने के बाद चिकित्सकों और पुलिस समेत आपातकालीन सेवा स्ट्रीथम हाई रोड पर मौके पर पहुंची.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

संभावित आतंकी घटना में कम से कम दो व्यक्तियों के घायल होने के बाद दक्षिणी लंदन में स्कॉटलैंड यार्ड के अधिकारियों ने रविवार को एक व्यक्ति को मार गिराया. संदिग्ध व्यक्ति के मारे जाने के बाद चिकित्सकों और पुलिस समेत आपातकालीन सेवा स्ट्रीथम हाई रोड पर मौके पर पहुंची. सोशल मीडिया पर दिखाई जा रही घटनास्थल की तस्वीरों में सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी संदिग्ध का पीछा करते दिख रहे हैं. बाद में पुलिस ने संदिग्ध को मार गिराया. मेट्रोपोलिटन पुलिस ने एक वक्तव्य में कहा, “एक व्यक्ति को अधिकारियों द्वारा स्ट्रीथम में मार गिराया गया है. इस वक्त यह माना जा रहा है कि उसने कुछ लोगों को चाकू मारा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल ने किया योगी आदित्यनाथ पर पलटवार, कहा- अपने स्कूल-अस्पताल संभालो 

परिस्थिति का जायजा लिया जा रहा है. घटना को आतंक से संबंधित घोषित किया गया है.” पुलिस ने बाद में कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा, “हमारा मानना है कि दो लोग घायल हुए हैं. हम उनकी हालत की जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं.” घटना की सटीक परिस्थितियां अभी अपुष्ट हैं लेकिन कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने एक व्यक्ति के हाथ में एक बड़ा सा चाकू देखा. इसके बाद संदिग्ध को मार गिराया गया. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और लंदन के महापौर सादिक खान ने ट्विटर पर आपातकालीन सेवा कर्मियों को धन्यवाद दिया. 

Police Terrorism britain
      
Advertisment