New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/13/may-76.jpg)
Theresa May (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Theresa May (फाइल फोटो)
ब्रिटेन की प्रधामनंत्री थेरेसा मे ने ऐलान किया है कि वो 2022 का चुनाव नहीं लड़ेंगी. बता दें कि ब्रिटेन में ब्रेक्सिट मुद्दे पर पीएम थेरेसा मे ने संसद में विश्वास मत हासिल कर लिया है. उनकी ही पार्टी सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों ने थेरेसा मे के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. इन सांसदों का कहना था कि 2016 में हुए जनमत संग्रह के पक्ष में मतदान करने वालों की उम्मीदों पर थेरेसा खरी नहीं उतरी. बुधवार रात को हुए मतदान में थेरेसा के पक्ष में 200 जबकि विरोध में 117 वोट पड़े. अब थेरेसा के नेतृत्व को एक साल तक कोई चुनौती नहीं दे सकेगा.
The Associated Press: UK PM Theresa May confirms she will quit before next UK election, scheduled for 2022. (file pic) pic.twitter.com/K1Qv795Yy0
— ANI (@ANI) December 13, 2018
सीएनएन के मुताबिक, जैसे ही सांसद ग्राहम ब्रांडी ने नतीजों का ऐलान किया, वैसे ही सांसदों ने इसे खुशी से स्वीकार कर लिया. वोटिंग के बाद प्रधानमंत्री ने डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह लंबा और चुनौतीपूर्ण दिन रहा.
थेरेसा ने कहा कि वह खुद को मिले समर्थन की आभारी हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी पार्टी के कुछ लोगों ने उनके खिलाफ वोट किया. थेरेसा ने कहा, 'मैंने सुना, उन्होंने जो कहा. हमें अब ब्रेक्सिट की प्रक्रिया को पूरा करना होगा.'
और पढ़ें: समझें क्या है ब्रेक्ज़िट और क्यों मचा है लंदन की सड़को पर बवाल
थेरेसा ने कहा कि अब उनका मकसद उस मिशन हो पूरा करना है, जिसके लिए देश के लोगों ने वोट किया था. देश को एकजुट करना है.वोटिंग बुधवार को शाम छह बजे सीक्रेट बैलेट से हुई. इससे पहले थेरेसा ने सांसदों से समर्थन मांगते हुए उन्हें संबोधित कर कहा कि वह 2022 में होने वाले आम चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगी.
इसका मतलब साफ है कि थेरेसा ने कल ही इस तरफ इशारा कर दिया था कि वो यूके के आगामी चुनावों में भाग नहीं लेंगी. हालांकि इस बात की आधिकारि पुष्टि आज हुई है.
Source : News Nation Bureau