नितिन गडकरी ने पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए ब्रिटेन से मांगा साथ

इस्लामाबाद को सभी अंतर्राष्ट्रीय मंचों से अलग-थलग करना जरूरी हो गया है।

इस्लामाबाद को सभी अंतर्राष्ट्रीय मंचों से अलग-थलग करना जरूरी हो गया है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
नितिन गडकरी ने पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए ब्रिटेन से मांगा साथ

नितिन गडकरी ने इस्लामाबाद को अलग थलग करने की मांग

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस्लामाबाद को सभी अंतर्राष्ट्रीय मंचों से अलग-थलग करने की मांग की है। शनिवार को ब्रिटेन दौरे पर आए गडकरी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अप्रवासी समर्थकों को संबोधित किया।

Advertisment

उन्होंने कहा कि भारत में शांति भंग करने और जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों को वित्तीय मदद मुहैया कराने के आरोपों से इनकार करने वाला पकिस्तान गंभीर चुनौती बन चुका है और इस्लामाबाद को सभी अंतर्राष्ट्रीय मंचों से अलग-थलग करना जरूरी हो गया है।

गडकरी ने कहा, 'भारत अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ शांतिपूर्ण वार्ता के जरिए क्षेत्रीय और द्विपक्षीय मुद्दे हल करने की लगातार पहल करता रहा है। लेकिन क्षेत्र में आतंकवादी संगठनों को फलने-फूलने देकर और जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादी संगठनों की आर्थिक मदद कर पाकिस्तान क्षेत्र की शांति और सौहार्द को भंग करने में लगा हुआ है। यह एक गंभीर चुनौती है और हमें इस्लामाबाद को सभी अंतर्राष्ट्रीय मंचों से पाकिस्तान को अलग-थलग करने की जरूरत है।'

FBI के पूर्व एजेंट का खुलासा, ओसामा का बेटा लेना चाहता है पिता की मौत का बदला

गडकरी ने ब्रिटेन को दक्षिण एशिया में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का साथ देने के लिए कहा, क्योंकि मानवता के खिलाफ इस अभिशाप के चलते पूरे क्षेत्र की शांति भंग हो रही है और आर्थिक विकास को नुकसान हो रहा है।

गडकरी ने कहा, 'हमारे ठीक पड़ोस में सरकार प्रायोजित आतंकवाद खतरे का संकेत बन चुका है और अब समय आ गया है कि आतंकवादी संगठनों को फलने-फूलने देने वाले अपराधियों के खिलाफ मिलकर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।'

यह भी पढ़ें: हिजबुल मुजाहिद्दीन में फूट के संकेत, मूसा के हुर्रियत नेताओं के सिर काटने वाले बयान से झाड़ा पल्ला

गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत की केंद्र सरकार शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और बहुआयामी विकास तथा दक्षेस की प्रगति में विश्वास करती है।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

pakistan Nitin Gadkari UK London
      
Advertisment