म्यूजिक कांसर्ट में परफॉर्मेस को जाते ब्रिटेन के मशहूर रैपर की कार दुर्घटना में मौत

मीड़िया के मुताबिक, 28 वर्षीय कैडेट जिनका असली नाम ब्लेन जॉनसन है, वह शनिवार को स्टेफोर्डशायर की कीले यूनिवर्सिटी में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में जा रहे थे

मीड़िया के मुताबिक, 28 वर्षीय कैडेट जिनका असली नाम ब्लेन जॉनसन है, वह शनिवार को स्टेफोर्डशायर की कीले यूनिवर्सिटी में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में जा रहे थे

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
म्यूजिक कांसर्ट में परफॉर्मेस को जाते ब्रिटेन के मशहूर रैपर की कार दुर्घटना में मौत

रैपर कैडेट की कार दुर्घटना में मौत

ब्रिटेन के मशहूर रैपर कैडेट की कार दुर्घटना में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि कैडेट म्यूजिक कांसर्ट  में परफॉर्मेस के लिए जा रहे थे वहां की पुलिस ने यह जानकारी दी. मीड़िया के मुताबिक, 28 वर्षीय कैडेट जिनका असली नाम ब्लेन जॉनसन है, वह शनिवार को स्टेफोर्डशायर की कीले यूनिवर्सिटी में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में जा रहे थे. कैडेट के इंस्टाग्राम पेज पर लिखे बयान में कहा गया, 'हम ब्लेन कैमरन जॉनसन उर्फ कैडेट का परिवार यह दुखद खबर साझा कर रहे हैं कि नौ फरवरी को एक परफॉर्मेस के लिए बतौर यात्री एक टैक्सी में जाते समय दुर्घटना में उनका निधन हो गया है.'

Advertisment

यह भी पढ़ें- 2 ट्रेनों के बीच आमने-सामने हुई भयानक टक्कर, ट्रैक पर जहां-तहां बिछ गए यात्री

बयान में आगे कहा गया, 'फिलहाल परिवार आपके धैर्य की सराहना करता है और हम आपके साथ हर तरह की वह जानकारी साझा करेंगे जो हम कर सकते हैं. सहयोग देने के लिए आपका धन्यवाद.'

यह भी पढ़ें- दुनियाभर में 2030 तक 6.8 करोड़ लड़कियों पर खतने का खतरा : WHO

स्टेफोर्डशायर पुलिस ने कहा कि टैक्सी और एक वैन में टक्कर के बाद रैपर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

Source : IANS

UK dies Famous Rapper cadet in car accident
      
Advertisment