New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/09/22-59-Egypt_5.jpg)
फाइल फोटो
मिस्र के अशांत उत्तरी सिनाई शहर में एक सुरक्षा चौकी पर हुए आतंकी हमले में 10 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी आईएस ने ली है।
Advertisment
समाचार एजेंसी के मुताबिक, एक आत्मघाती हमलावर ने रविवार को चुराए हुए एक कचरे ट्रक में विस्फोटक भरकर पुलिस इमारत के बाहर धमाका किया।
Suicide truck hits Egypt security post in Sinai, killing 10 people; 22 wounded. https://t.co/1G6g7UjT7x
— The Associated Press (@AP) January 9, 2017
सूत्रों के अनुसार, कुछ आतंकवादियों ने विस्फोट से पहले पुलिस कर्मियों पर गोलीबारी की। एक हमलावर की लाश घटना स्थल से बरामद हुई है।
साल 2013 में इस्लामी राष्ट्रपति मोहम्मद मोरसी के मिस्र से निष्कासन के बाद सुरक्षा कर्मियों पर तेजी से हमले बढ़े हैं।
यह हमले ज्यादातर सिनाई में हुए हैं, इसके अलावा राजधानी काहिरा और दूसरे शहरों में ही हमले किए गए।