/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/06/fire-1-29.jpg)
शारजाह शहर की बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग( Photo Credit : वीडियो ग्रैब)
संयुक्त अरब अमीरात में शारजाह शहर की एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि इस पर काबू पाने में काफी समय लग गया. शारजाह सिविल डिफेंस की टीम ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. जानकारी के मुताबिक घटना अल नहदा इलाके की है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यहां आग मंगलवार देर शाम लगी. आग की लपटे इतनी तेज थी कि चारो तरफ पूरा इलाका लाल दिखाई देने लगा. जानकारी के मुताबिक आग लगने के तुरंत बाद राहत बचाव कार्य शुरू किया गया और इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. आग बुझाने के लिए हाइड्रोलिक दमकल मशीनों को लगाया गया जिसके बाद किसी तरह आग पर काब पाया गया.
#Breaking#News : Huge #Fire breaks out in a 50-Floor residential skyscraper in the Emirate of #Sharjah in the UAE.@Sumra_tweets@Ziya_Khan121@rajakhanfearles@BushraA24765248pic.twitter.com/UTueIOKe30
— Aamir sohail Khan 100%follow back (@Aamirsohailkhn) May 6, 2020
इस इमारत में आग कैसे लगी इसका पता अभी तक नहीं चल सका है हालांकि इमारत में रहने वाले सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला लिया गया है.
Source : News Nation Bureau