चीन-फ्रांस के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान तंत्र की सातवीं बैठक पेरिस में आयोजित
बर्मिंघम टेस्ट : केएल राहुल का अर्धशतक, करुण नायर फिर फ्लॉप, लंच तक भारत की बढ़त- 357 रन
शांति का रास्ता पैरों के नीचे हैः वांग यी
चीन ने मानवाधिकार परिषद में बाधा-मुक्त निर्माण को बढ़ावा देने वाली कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर संयुक्त वक्तव्य दिया
भारत में बैन होनी चाहिए एंटी-एजिंग दवाएं? विशेषज्ञों ने जताई चिंता
IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट में बैकफूट पर इंग्लैंड, मजबूत स्थिति में टीम इंडिया, शुममन गिल-ऋषभ पंत मचा रहे हैं धमाल
निर्देशक से अभिनेता बनेंगे 'टूरिस्ट फैमिली' फेम अभिशन जीविंथ
समग्र अफगान जनता के प्रति मैत्रीपूर्ण कूटनीति जारी रखेगा चीन : चीनी विदेश मंत्रालय
हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ की बल्लेबाजी बेमिसाल थी : जोनाथन ट्रॉट

भारत के डोजियर के बाद UAE सरकार ने लिया दाऊद इब्राहिम के खिलाफ एक्शन, जब्त की 15 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूएई सरकार ने दाऊद की 15 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति जब्‍त की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूएई सरकार ने दाऊद की 15 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति जब्‍त की है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
भारत के डोजियर के बाद UAE सरकार ने लिया  दाऊद इब्राहिम के खिलाफ एक्शन, जब्त की 15 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति

दाऊद इब्राहिम (फाइल फोटो)

भारत से फरार 1993 मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम के खिलाफ संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) ने बड़ी कार्रवाई की है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूएई सरकार ने दाऊद की 15 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति जब्‍त की है। रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने यूएई सरकार से कार्रवाई की अपील की थी। जिसके बाद यूएई ने यह कदम उठाया है।

Advertisment

बताया जाता है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की यूएई की कई कंपनियों में शेयर हैं और उसकी कई बेनामी संपत्ति भी है।

भारत सरकार ने यूएई सरकार को दाऊद इब्राहिम से जुड़ा डोजियार सौंपा था और भारत सरकार ने उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए यूएई सरकार से अपील की थी।

मंगलवार को दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि सरकार दाऊद इब्राहिम को भारत लाने का प्रयास कर रही है, वो किस तरीके का प्रयास कर रही है अभी उसको बताया नहीं जा सकता।

और पढ़ें: देश में नया नोट लाकर केंद्र सरकार ने दाऊद इब्राहिम के नकली नोट के धंधे पर लगाया फुलस्टॉप

HIGHLIGHTS

  • यूएई में दाऊद इब्राहिम की 15 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक एनएसए डोभाल ने यूएई सरकार से कार्रवाई की अपील की थी
  • राजनाथ ने पिछले दिनों कहा था, सरकार दाऊद को भारत लाने का प्रयास कर रही है

Source : News Nation Bureau

News in Hindi underworld-don-dawood-ibrahim UAE government
      
Advertisment