भारत से फरार 1993 मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने बड़ी कार्रवाई की है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूएई सरकार ने दाऊद की 15 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने यूएई सरकार से कार्रवाई की अपील की थी। जिसके बाद यूएई ने यह कदम उठाया है।
बताया जाता है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की यूएई की कई कंपनियों में शेयर हैं और उसकी कई बेनामी संपत्ति भी है।
भारत सरकार ने यूएई सरकार को दाऊद इब्राहिम से जुड़ा डोजियार सौंपा था और भारत सरकार ने उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए यूएई सरकार से अपील की थी।
मंगलवार को दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि सरकार दाऊद इब्राहिम को भारत लाने का प्रयास कर रही है, वो किस तरीके का प्रयास कर रही है अभी उसको बताया नहीं जा सकता।
और पढ़ें: देश में नया नोट लाकर केंद्र सरकार ने दाऊद इब्राहिम के नकली नोट के धंधे पर लगाया फुलस्टॉप
HIGHLIGHTS
- यूएई में दाऊद इब्राहिम की 15 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
- रिपोर्ट्स के मुताबिक एनएसए डोभाल ने यूएई सरकार से कार्रवाई की अपील की थी
- राजनाथ ने पिछले दिनों कहा था, सरकार दाऊद को भारत लाने का प्रयास कर रही है
Source : News Nation Bureau