New Update
(फोटो- Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
(फोटो- Twitter)
नरेंद्र मोदी (Narendra modi) ने भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर लगातार दूसरी बार गुरुवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी है. स्पष्ट जनादेश वाली गैर कांग्रेसी सरकार के प्रधानमंत्री के तौर पर लगातार दूसरी बार शपथ लेने वाले वह पहले नेता हैं.
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार 2.0 में मेनका गांधी को नहीं मिली जगह, अब मिल सकती है ये जिम्मेदारी
यहां दिल्ली में मोदी सरकार शपथ ले रही थी, वहीं दूसरी तरफ अबू धाबी में भी मोदी सरकार के लिए जश्न मनाया जा रहा था. संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी की आइकॉनिक एडनॉक ग्रुप का टॉवर भारत और अबु धाबी के झंडे में रंगा दिखा. इस पर दोनों देशों के झंडों के अलावा पीएम मोदी और यूएई के शेख मोहम्मद बिन जायद का पोट्रेट भी दिखाया गया.
Now this is true friendship! As PM @narendramodi is sworn in for a second term in office, the iconic @AdnocGroup tower in Abu Dhabi is lit up with India and UAE flags and portraits of our PM and of HH Sheikh @MohamedBinZayed @IndianDiplomacy @PMOIndia pic.twitter.com/fnlkEdPHFW
— IndAmbUAE (@navdeepsuri) May 30, 2019
यूएई में भारतीय राजदूत नवदीप सूरी ने ट्वीट कर कहा कि यह सच्ची दोस्ती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली, अबू धाबी में प्रतिष्ठित AdnocGroup टावर को भारत और यूएई के झंडों तथा पीएम मोदी और शेख मोहम्मद बिन जायद के पोट्रेट से रोशन हो गया.
An extraordinary gesture!
UAE government lit up the iconic ADNOC building in #AbuDhabi on the occasion of the swearing-in ceremony of PM @narendramodi and Council of Ministers.@IndembAbuDhabi @navdeepsuri pic.twitter.com/Aev6j8mYE7
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) May 30, 2019
इसे भी पढ़ें: 3 पूर्व नौकरशाह पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया भरोसा, मंत्री पद की दिलाई शपथ
मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने ली शपथ
नरेन्द्र मोदी के भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने शपथ ली. मोदी मंत्री परिषद में कैबिनेट मंत्री के रूप में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, डी वी सदानंद गौड़ा, निर्मला सीतारमण, राम विलास पासवान, नरेन्द्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, थावर चंद गहलोत, एस जयशंकर, रमेश पोखरियाल निशंक, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी और डा. हर्षवर्द्धन ने शपथ ली.
नयी सरकार में सुषमा स्वराज, राज्यवर्द्धन सिंह राठौर और मेनका गांधी शामिल नहीं है.
यह भी पढ़ें- वामदलों सहित अन्य विपक्षी दलों ने शपथ ग्रहण से बनायी दूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम में 20 नए चेहरों को जगह मिली है
एस जयशंकर, रमेश पोखियाल निशंक, अर्जुन मुंडा, प्रहृलाद जोशी, अरविंद सावंत को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. वहीं, प्रहृलाद सिंह पटेल, जी कृष्ण रेड्डी, अनुराग ठाकुर, संजय सामराव धूतरो, देबोश्री चौधरी, कैलाश चौधरी, प्रताप चंद्र सारंगी, रामेश्वर तेली, नित्यानंद राय, रत्तन लाल कटारिया, वी मुरलीधरन, रेणुका सिंह सूरता, सोम प्रकाश, सुरेश अंगाडी को राज्य मंत्री के पद के लिए शपथ दिलाई गई. जबकि प्रहृलाद सिंह पटेल को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिया गया है.
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau