भारत में PM नरेंद्र मोदी की शपथ के साथ ही यूं रौशन हुआ अबू धाबी

यहां दिल्ली में मोदी सरकार शपथ ले रही थी, वहीं दूसरी तरफ अबू धाबी में भी मोदी सरकार के लिए जश्न मनाया जा रहा था.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
भारत में PM नरेंद्र मोदी की शपथ के साथ ही यूं रौशन हुआ अबू धाबी

(फोटो- Twitter)

नरेंद्र मोदी (Narendra modi) ने भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर लगातार दूसरी बार गुरुवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी है. स्पष्ट जनादेश वाली गैर कांग्रेसी सरकार के प्रधानमंत्री के तौर पर लगातार दूसरी बार शपथ लेने वाले वह पहले नेता हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार 2.0 में मेनका गांधी को नहीं मिली जगह, अब मिल सकती है ये जिम्मेदारी

यहां दिल्ली में मोदी सरकार शपथ ले रही थी, वहीं दूसरी तरफ अबू धाबी में भी मोदी सरकार के लिए जश्न मनाया जा रहा था. संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी की आइकॉनिक एडनॉक ग्रुप का टॉवर भारत और अबु धाबी के झंडे में रंगा दिखा. इस पर दोनों देशों के झंडों के अलावा पीएम मोदी और यूएई के शेख मोहम्मद बिन जायद का पोट्रेट भी दिखाया गया.

यूएई में भारतीय राजदूत नवदीप सूरी ने ट्वीट कर कहा कि यह सच्ची दोस्ती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली, अबू धाबी में प्रतिष्ठित AdnocGroup टावर को भारत और यूएई के झंडों तथा पीएम मोदी और शेख मोहम्मद बिन जायद के पोट्रेट से रोशन हो गया.

इसे भी पढ़ें: 3 पूर्व नौकरशाह पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया भरोसा, मंत्री पद की दिलाई शपथ

मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने ली शपथ

नरेन्द्र मोदी के भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने शपथ ली. मोदी मंत्री परिषद में कैबिनेट मंत्री के रूप में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, डी वी सदानंद गौड़ा, निर्मला सीतारमण, राम विलास पासवान, नरेन्द्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, थावर चंद गहलोत, एस जयशंकर, रमेश पोखरियाल निशंक, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी और डा. हर्षवर्द्धन ने शपथ ली.

नयी सरकार में सुषमा स्वराज, राज्यवर्द्धन सिंह राठौर और मेनका गांधी शामिल नहीं है.

यह भी पढ़ें- वामदलों सहित अन्य विपक्षी दलों ने शपथ ग्रहण से बनायी दूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम में 20 नए चेहरों को जगह मिली है

एस जयशंकर, रमेश पोखियाल निशंक, अर्जुन मुंडा, प्रहृलाद जोशी, अरविंद सावंत को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. वहीं, प्रहृलाद सिंह पटेल, जी कृष्‍ण रेड्डी, अनुराग ठाकुर, संजय सामराव धूतरो, देबोश्री चौधरी, कैलाश चौधरी, प्रताप चंद्र सारंगी, रामेश्‍वर तेली, नित्‍यानंद राय, रत्‍तन लाल कटारिया, वी मुरलीधरन, रेणुका सिंह सूरता, सोम प्रकाश, सुरेश अंगाडी को राज्य मंत्री के पद के लिए शपथ दिलाई गई. जबकि प्रहृलाद सिंह पटेल को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिया गया है.

HIGHLIGHTS

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार गुरुवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली
  • अबू धाबी में भी मोदी सरकार के लिए जश्न मनाया जा रहा था
  • यूएई में भारतीय राजदूत नवदीप सूरी ने ट्वीट कर कहा ये

Source : News Nation Bureau

Modi Ministers PM Modi Oath Taking Ceremony Modi minister name cabinet ministers of india 2019 modi oath taking ceremony live list of cabinet ministers list of ministers of india 2019 Modi Team Modi oath taking modi cabinet amit shah Navdeep Su
      
Advertisment