पाकिस्तान को संयुक्त अरब अमीरात ने एक खास तोहफा भिजवाया है, वह भी स्पाइस जेट विमान से. संयुक्त अरब अमीरात ने चार सफेद बाघ (White Tigers), छह बंगाल टाइगर्स (Bengal Tigers) और आठ अफ्रीकी शेरों (African lions) सहित कुल 18 शेर और बाघ लाहौर के चिड़ियाघर (Lahore Zoo) को भेंट किए हैं. कुल 18 जानवरों में तीन नर और एक मादा सफेद शेर, चार नर और दो मादा बंगाल टाइगर्स के साथ ही चाप अफ्रीकन शेर हैं. ये सभी 5 साल से कम उम्र के हैं.
‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की एक खबर के अनुसार यूएई के प्रधानमंत्री एवं दुबई के शासक मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम द्वारा भेंट किए गए ये जानवर को इस्लामाबाद लाए गए और 22 अप्रैल को इन्हें लाहौर सफारी चिड़ियाघर ले जाया जाएगा. वन्य जीवन प्राधिकरण ने बताया कि ये जानवर चिड़ियाघर में मौजूद बाकी शेरों एवं बाघों के साथ रहेंगे. ये जानवर यहां स्पाइस जेट (Spice Jet) के विमान से लाए गए.
Source : एजेंसी