UAE में दो बुजुर्ग भारतीय महिलाओं ने व्हीलचेयर पर पूरी की 5 किलोमीटर की दौड़

शारजाह की रहने वाली अमा इसमें हिस्सा लेने वाली सबसे उम्रदराज प्रतिभागियों में से एक थीं, उन्होंने भी अपनी बहू और नाती-पोतों के साथ दौड़ में हिस्सा लिया

शारजाह की रहने वाली अमा इसमें हिस्सा लेने वाली सबसे उम्रदराज प्रतिभागियों में से एक थीं, उन्होंने भी अपनी बहू और नाती-पोतों के साथ दौड़ में हिस्सा लिया

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
UAE में दो बुजुर्ग भारतीय महिलाओं ने व्हीलचेयर पर पूरी की 5 किलोमीटर की दौड़

व्हील चेयर पर दौड़ पूरी की( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

यूएई में दो बुजुर्ग भारतीय महिलाओं ने व्हीलचेयर पर पांच किलोमीटर की दौड़ सफलतापूर्वक पूरी की. ‘खलीज टाइम्स’ की एक खबर की अनुसार कुसुम भार्गव (86) और ईश्वरी अम्मा (78) ने शुक्रवार को ‘दुबई रन’ में हिस्सा लिया था. कुसुम भार्गव (86) ‘दुबई रन’ में हिस्सा लेने वाली सबसे बुजुर्ग प्रतियोगी थीं. उन्होंने कहा कि उनके लिए यह एक बेहतरीन अनुभव रहा. भार्गव ने कहा, ‘‘ मैं कई लोगों से मिली, जिन्होंने मेरे साथ तस्वीर भी ली. मैंने पांच किलोमीटर की दौड़ पूरी की और इसका श्रेय मेरी बहू को जाता है.’’

Advertisment

वहीं, शारजाह की रहने वाली अमा इसमें हिस्सा लेने वाली सबसे उम्रदराज प्रतिभागियों में से एक थीं. उन्होंने भी अपनी बहू और नाती-पोतों के साथ दौड़ में हिस्सा लिया. उनके परिवार के सदस्यों ने ही दौड़ की शुरुआत से अंत तक व्हीलचेयर को धक्का दिया. अमा ने कहा, ‘‘ मेरा बेटा हमेशा हमें दुबई लाकर शेख जायद रोड और उसके आस-पास की खूबसूरत इमारतें दिखाता था. आज, अपने पैरों पर यहां होने का अनुभव कमाल का था.’’ भाषा निहारिका दिलीप दिलीप

UAE Sharjah Indian Women race
      
Advertisment