मिस्त्र: आतंकियों ने पुलिस की वैन पर किया बम से हमला, 2 जवानों की मौत

मिस्त्र में आतंकियों ने एक पुलिस वाहन पर बम से अटैक किया है। इस अटैक में 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है, वहीं करीब 9 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

मिस्त्र में आतंकियों ने एक पुलिस वाहन पर बम से अटैक किया है। इस अटैक में 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है, वहीं करीब 9 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
मिस्त्र: आतंकियों ने पुलिस की वैन पर किया बम से हमला, 2 जवानों की मौत

मिस्त्र में बम ब्लास्ट (प्रतीकात्म तस्वीर)

मिस्त्र में आतंकियों ने एक पुलिस वाहन पर बम से अटैक किया है। इस अटैक में 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है, वहीं करीब 9 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Advertisment

जानकारी के अनुसार मिस्त्र के नॉर्थ शिनाई रीजन में निशाना बनाकर एक पुलिस जवानों से भरी बस पर बम से अटैक किया गया। इस घटना की पुष्टि गृह मंत्रालय ने की है।

आधिकारियों ने बताया कि हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को तबाह कर दिया। यहां पर उन्हें बमों का जखीर मिला था। वहीं घटना की ताजा जानकारी के अनुसार हमले में 12 पुलिस जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हालांकि इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

यह हमला तब हुआ है जब गृह मंत्रालय ने 14 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की थी। गृह मंत्रालय ने बताया था कि पुलिस ने इस्लामिया सिटी में 14 आतंकियों को मुठभेड़ में मार डाला है।

और पढ़ें: विजय माल्या-ललित मोदी पर कसेगा शिकंजा, ब्रिटिश पीएम थेरेसा से पीएम मोदी ने किया मदद का आग्रह

और पढ़ें: मेडिकल वीजा के लिए पाक महिला ने सुषमा स्वराज से मांगी मदद, ओरल ट्यूमर से है पीड़ित

Source : News Nation Bureau

policemen Egypt Bomb Attack Egypt police
Advertisment