logo-image

ऑस्ट्रेलिया में आमने-सामने दो विमान टकराए, चार लोगों की मौत

विक्टोरिया पुलिस ने बताया कि दोनों विमान में दो-दो लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई.

Updated on: 19 Feb 2020, 10:51 AM

पर्थ:

दक्षिणपूर्वी ऑस्ट्रेलिया में बुधवार को दो छोटे विमानों के टकराने से चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस और अन्य आपात सेवाएं विक्टोरिया राज्य की राजधानी मेलबर्न के मैंगलोर में घटनास्थल पर मौजूद हैं. विक्टोरिया पुलिस ने बताया कि दोनों विमान में दो-दो लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है. स्थानीय मीडिया द्वारा दिखाई जा रही तस्वीरों में दो छोटे विमानों का मलबा घास के मैदान पर गिरा नजर आ रहा है.

नागरिक विमानन सुरक्षा प्राधिकरण और ऑस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो को इसकी जानकारी दे दी गई है. दोनों विमानों का इस्तेमाल प्रशिक्षण के सिलसिले में होता था. दोनों विमान अलग-अलग कंपनी के हैं. आसमान में टकराने के बाद दोनों विमानों का मलबा एक घर के सामने मैदान में गिर गया. पुलिस आगे की जांच कर रही है.  

यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए NewsState.com के साथ...