/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/10/10-pakistan.jpg)
सांकेतिक फोटो
पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम ब्लोचिस्तान प्रांत में आज एक ब्लास्ट में दो लोगों की मौत हो गई, साथ ही दो अन्य घायल भी हो गए। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मरने वालों में एक सीनियर पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी भी शामिल है।
डॉन न्यूज के मुताबिक अभी ब्लास्ट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि विस्फोटक डिवाइस के द्वारा पुलिस अधिकारियों से भरे गाड़ी को निशाना बनाया गया था।
रिपोर्ट के अनुसार, ब्लास्ट में जिला पुलिस अधिकारी किला अबदुल्ला साजिद मोहमंद गंभीर रूप से घायल हो गए, बाद में गंभीर चोट की वजह से उनकी मौत हो गई। गाड़ी में बैठे दो और पुलिस अधिकारी को गंभीर चोटें आई हैं।
घटनास्थल पर प्रशासन और राहत अधिकारियों को भेज दिया गया है। साथ ही अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित हो चुकी है।
और पढ़ें: कुलभूषण-फैजा के वीजा विवाद में सुषमा ने सरताज अजीज को सुनाई खरी-खोटी
HIGHLIGHTS
- पुलिस अधिकारियों से भरे गाड़ी को निशाना बनाया गया
- मरने वालों में एक सीनियर पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी भी शामिल
Source : News Nation Bureau