/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/24/los-angeles-shooting-75.jpg)
Two killed, several wounded in shooting in central Oslo: police( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)
यूरोप के उत्तरी देश नॉर्वे (Europian Country Norway) की राजधानी ओस्लो (Oslo) से दिल दहलाने वाली खबर आ रही है. इस स्कैन्डिनेवाई देश (Scandinavian country) की राजधानी में दहशतगर्दों ने अंधाधुंध गोलीबारी को अंजाम दिया है. जिसमें कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हैं. अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी एएफपी ने पुलिस अधिकारियों से इस घिनौनी वारदात की पुष्टि की है. जिसमें हमलावर ने कई लोगों को निशाना बनाया है. बताया जा रहा है कि बंदूकधारी ने नाइटक्लब में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया है. ताजे अपडेट्स ये हैं कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
#UPDATE Two people were killed and several others seriously wounded in a shooting in central Oslo, Norwegian police said
A suspect has been arrested, police said on Twitter after reporting a shooting at a nightclub.
— AFP News Agency (@AFP) June 25, 2022
यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
Source : News Nation Bureau