/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/26/arif-alvi-35.jpg)
कश्मीर पर झूठ बोलना पाकिस्तानी राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को पड़ा भारी.
पाकिस्तान के कश्मीर पर लगातार बोले जा रहे झूठ को लेकर अब अंतरराष्ट्रीय सोशल मीडिया साइट्स का प्रबंधन और उनके नीति नियामक विभाग भी जागरूक हो गए हैं. यही वजह है कि पाकिस्तान के नेताओं और पीएम द्वारा कश्मीर पर गलतबयानी करने के बाद अब वहां के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को भी कश्मीर पर गलत जानकारी देना भारी पड़ गया है. ट्विटर ने अल्वी को कश्मीर पर ट्वीट करने को लेकर नोटिस भेजा है. ट्विटर ने अल्वी को भेजे नोटिस में कहा है कि हमारी जांच से भारतीय कानूनों का उल्लंघन हुआ है.
यह भी पढ़ेंः इमरान खान ने अपनी आवाम को फिर बरगलाया, भारत के खिलाफ खोला झूठ का पिटारा, कही ये बातें
तुर्रा यह कि ट्विटर 'मोदी सरकार का मुखपत्र'
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने 'हिंसा का एक विडियो' ट्वीट कर कहा था कि कश्मीरी भारत के खिलाफ हैं और दुनिया को यह बात बतानी चाहिए. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को ट्विटर ने नोटिस भेजा है. इसके बाद पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री शिरीन मंजरी ने राष्ट्रपति अल्वी को ट्विटर के अधिकारियों से प्राप्त मेल का स्क्रीन शॉट पोस्ट किया है और कहा कि नोटिस 'सही नहीं है और यह दुर्भाग्यपूर्ण' है. यही नहीं मंजरी ने ट्विटर को मोदी सरकार का मुखपत्र भी बताया.
Twitter has really gone too far in becoming mouthpiece of the Rogue Modi govt! They sent a notice to our President! In bad taste and simply ridiculous. pic.twitter.com/9jxhmVKaL9
— Shireen Mazari (@ShireenMazari1) August 26, 2019
यह भी पढ़ेंः पाक पीएम इमरान के अलावा इन पाकिस्तानियों ने दी है भारत को परमाणु हमले की गीदड़भभकी
कई और पाकिस्तानी अधिकारियों को मिल चुका नोटिस
संचार मंत्री मुराद सईद ने रविवार को कहा कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट से उन्हें भी नोटिस मिला है कि उनके एक ट्वीट से भारतीय कानूनों का उल्लंघन हुआ है. इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने पिछले हफ्ते कहा था कि अधिकारियों ने ट्विटर और फेसबुक के समक्ष मामले को उठाते हुए आरोप लगाया कि कश्मीर के समर्थन में पोस्ट के लिए पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट को बंद किया जा रहा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'कश्मीर के समर्थन में पोस्ट करने के लिए पाकिस्तानी अकाउंट को बंद करने का मामला पाकिस्तानी अधिकारियों ने ट्विटर और फेसबुक के समक्ष उठाया है.'
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को कश्मीर पर गलत ट्वीट करने पर नोटिस भेजा.
- इस पर मानवाधिकार मंत्री शिरीन मंजरी ने ट्विटर को मोदी सरकार का मुखपत्र बताया.
- कश्मीर के समर्थन में पोस्ट के लिए पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट को बंद किया जा रहा है.