ड्लामीनी-कोसी अपने पिता के साथ (फोटो:ट्विटर)
सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर वैसे तो लोगों को अपने विचारों को कम शब्दों में लिखने का मौका देती है लेकिन इस बार ट्विटर ने बरसों पहले बिछड़ी बेटी को उसके पिता से मिलावाया है।
'टाइम्स लाइव' की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका के मिडरेंड में रहने वाली ड्लामीनी-कोसी ने तीन सितम्बर को अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने पिता की एक फोटो शेयर की थी और उन्हें तलाश रही थी।
कोसी हालांकि, अपने पिता से कभी नहीं मिली थी। ट्विटर पर फोटो शेयर करने के दौरान कोसी ने लिखा, 'दोस्तों, मैं अपने पिता को ढूंढ रही हूं और उनसे मिलना चाहती हूं। कृपया इस ट्वीट को शेयर करें। वो आप में से किसी के पिता हो सकते हैं।'
Guys I'm looking for my dad, I want to meet him. RT for awareness, he could be your dad too 🤷🏽♀️👇🏽 pic.twitter.com/PrjpkmUPCo
— ProducerKat (@KatlehoMolai1) September 3, 2017
इस पोस्ट को शेयर करने के कुछ समय बाद ही कुछ लोगों ने कोसी की मदद की, जिससे वह अपने पिता से आखिरकार मिल ही गईं। कोसी के इस ट्वीट को करीब 9,600 बार रीट्वीट किया गया।
अपने 70 वर्षीय पिता से मिलने के बाद खुशी जाहिर करते हुए कोसी ने लिखा, 'आप सभी का मेरी मदद करने के लिए शुक्रिया। मैंने अपने पिता को ढूंढ लिया और उनसे मिलने वाली हूं।'
The greatest day ❤️ Thank you again everyone for the help pic.twitter.com/Jkxp1MPzEL
— ProducerKat (@KatlehoMolai1) September 13, 2017
ट्विटर के जरिए अपने पिता को तलाश कर पाना कोसी के लिए आसान नहीं था, लेकिन उसने अपनी कोशिश नहीं छोड़ी और ट्विटर पर उसकी मदद करने वाले लोगों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देती रही।
कुछ लोगों ने ने कोसी के सौतेले भाई-बहनों को लेकर भी उसस सवाल किए और कोसी ने इसका सकारात्मक जवाब देते हुए लिखा कि वह अपनी मां की एकलौती बेटी हैं और अपने सौतेले भाई-बहनों का स्वागत करती है।
और पढ़ें: राहुल गांधी के 'वंशवाद' बयान पर भड़के ऋषि कपूर, ट्विटर पर निकाली भड़ास
Source : News Nation Bureau