Advertisment

मानवीय सहायता के तौर पर तुर्कमेनिस्तान की ओर से भेजी गई जरूरी चीजों की खेप अफगानिस्तान पहुंची

मानवीय सहायता के तौर पर तुर्कमेनिस्तान की ओर से भेजी गई जरूरी चीजों की खेप अफगानिस्तान पहुंची

author-image
IANS
New Update
Turkmen humanitarian

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

तुर्कमेनिस्तान की ओर से मानवीय सहायता के तौर पर भेजी गई जरूरी चीजों की दूसरी खेप अफगानिस्तान पहुंच गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तुर्कमेनिस्तान द्वारा दान में दी गई मानवीय आपूर्ति की दूसरी खेप अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत हेरात में पहुंच गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अफगानिस्तान के सरकारी रेडियो टेलीविजन का हवाला देते हुए बताया कि तुर्कमेनिस्तान की ओर से 12 लाख डॉलर की सहायता के हिस्से के रूप में ईंधन, तरलीकृत गैस, गेहूं और कपड़ों सहित आपूर्ति को प्रांतीय राजधानी हेरात शहर तक तोरघोंडी में लैंड पोर्ट के जरिए पहुंचाया गया है।

तालिबान की कार्यवाहक सरकार के उप विदेश मंत्री शेर मोहम्मद अब्बास स्टानिकजई और देश के दौरे पर आए तुर्कमेनिस्तान के अधिकारी मंगलवार को हेरात में खेप पहुंचने पर आयोजित एक समारोह में शामिल हुए।

स्टानिकजई ने मानवीय सहायता के लिए तुर्कमेनिस्तान को धन्यवाद दिया और पड़ोसी देश को अफगानिस्तान का सच्चा दोस्त बताया।

संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार परिषद ने मंगलवार को चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि अफगानिस्तान के लोग एक गहरे मानवीय संकट का सामना कर रहे हैं, जो मानवाधिकारों के सबसे बुनियादी अधिकारों के लिए खतरा है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment