logo-image

तुर्की एयरलाइंस पर कोविड वैक्स प्रमाणपत्र, निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट जरूरी

तुर्की एयरलाइंस पर कोविड वैक्स प्रमाणपत्र, निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट जरूरी

Updated on: 30 Aug 2021, 03:20 PM

अंकारा:

तुर्की एयरलाइंस ने घोषणा की है कि घरेलू मार्गों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को बोडिर्ंग से पहले एक कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र या एक निगेटिव जांच रिपोर्ट जमा करना होगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लैग कैरियर के सीईओ बिलाल एक्सी ने एक ट्वीट में कहा कि नई व्यवस्था 6 सितंबर से प्रभावी होगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार तुर्की में प्रशासित कोविड-19 टीकों की कुल संख्या 9.3 करोड़ से ज्यादा है।

मंत्रालय ने कहा कि इस आंकड़े के मुताबिक पात्र आबादी के 76.8 प्रतिशत ने टीके की कम से कम एक खुराक ली है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.