Turkey के प्रेसीडेंट बोले, Israel के साथ दोस्ती एक नए युग की शुरुआत

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने कहा है कि तुर्की और इजरायल के बीच द्विपक्षीय संबंध दोनों पक्षों की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण एक नए युग में प्रवेश कर चुके हैं.  समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार एर्दोगन ने गुरुवार को इजरायल के नामित प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ फोन पर बातचीत में यह टिप्पणी की. दोनों देशों के बीच वर्षों के तनावपूर्ण संबंधों के बाद दोनों नेताओं के बीच यह अपनी तरह का पहला मामला है.

author-image
IANS
एडिट
New Update
TURKEY

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter)

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने कहा है कि तुर्की और इजरायल के बीच द्विपक्षीय संबंध दोनों पक्षों की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण एक नए युग में प्रवेश कर चुके हैं.  समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार एर्दोगन ने गुरुवार को इजरायल के नामित प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ फोन पर बातचीत में यह टिप्पणी की. दोनों देशों के बीच वर्षों के तनावपूर्ण संबंधों के बाद दोनों नेताओं के बीच यह अपनी तरह का पहला मामला है.

Advertisment

तुर्की के राष्ट्रपति द्वारा जारी एक बयान के अनुसार एर्दोगन ने फोन पर बातचीत के दौरान कहा कि पारस्परिक हितों के आधार पर संवेदनशीलता का सम्मान करना और उन्हें स्थायी आधार पर मजबूत करना संबंधों को जारी रखना दोनों पक्षों के हित में है. नेतन्याहू ने एर्दोगन से कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच तुर्की की मध्यस्थता के प्रयास दुनिया के लिए महत्वपूर्ण हैं.

दोनों पक्षों ने हाल ही में इस्तांबुल और वेस्ट बैंक में हुए हमलों के लिए एक-दूसरे के प्रति संवेदना व्यक्त की. गौरतलब है कि 2010 में दोनों देशों के बीच संबंध तब तनावपूर्ण हो गए थे, जब गाजा पट्टी पर इजरायल की नाकाबंदी को तोड़ने का प्रयास कर रहे तुर्की के नेतृत्व वाले एक समूह से इजरायली सेना से भिड़ंत हो गई थी, जिसमें सवार 10 तुर्क मारे गए थे.

हालांकि दोनों देश अब अपने संबंधों को सुधारने के लिए काम कर रहे हैं. इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने मार्च में तुर्की का दौरा किया, दोनों पक्षों ने तुर्की के माध्यम से इजराइल से यूरोप तक प्राकृतिक गैस की पाइप लाइन पर बातचीत की.

Source : IANS

Turkey-Israel relations World News President Erdogan
      
Advertisment