तुर्की ने रूस के 15 तेल जहाजों को रोका, बीमा न होने की वजह बताया

रूसी तेल पर यूरोपीय प्रतिबंधों के बीच बीमा नहीं होने के चलते पंद्रह तेल टैंकरों को तुर्की जलडमरूमध्य से गुजरने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. तुर्की के समुद्री प्राधिकरण ने यह जानकारी दी. तुर्की के समुद्री मामलों के महानिदेशालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों के कारण इन जहाजों का संरक्षण और क्षतिपूर्ति (पी एंड आई) बीमा अमान्य है और इस तरह के बीमा की भरपाई दुर्घटना की स्थिति में नहीं की जा सकती. बयान में कहा गया है, कच्चे तेल के टैंकर जिनके पास वैध पी एंड आई बीमा नहीं है वो तुर्की जलडमरूमध्य से नहीं गुजर सकते और यह नियम 2002 से प्रभावी है.

author-image
IANS
New Update
Russian oil

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )

रूसी तेल पर यूरोपीय प्रतिबंधों के बीच बीमा नहीं होने के चलते पंद्रह तेल टैंकरों को तुर्की जलडमरूमध्य से गुजरने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. तुर्की के समुद्री प्राधिकरण ने यह जानकारी दी. तुर्की के समुद्री मामलों के महानिदेशालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों के कारण इन जहाजों का संरक्षण और क्षतिपूर्ति (पी एंड आई) बीमा अमान्य है और इस तरह के बीमा की भरपाई दुर्घटना की स्थिति में नहीं की जा सकती. बयान में कहा गया है, कच्चे तेल के टैंकर जिनके पास वैध पी एंड आई बीमा नहीं है वो तुर्की जलडमरूमध्य से नहीं गुजर सकते और यह नियम 2002 से प्रभावी है.

Advertisment

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्राधिकरण ने कहा कि, तुर्की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के निर्णयों के अलावा किसी और देश या अंतर्राष्ट्रीय संगठन के प्रतिबंधों को लागू करने के लिए बाध्य नहीं है. बयान में कहा गया है कि, 1 दिसंबर से तुर्की ने बीमा कंपनियों से इस बात की पुष्टि करना शुरू कर दिया है कि तुर्की जलडमरूमध्य से गुजरने वाले कच्चे तेल के टैंकर पूरी तरह से बीमाकृत हों.

रूसी तेल पर यूरोपीय संघ के प्रतिबंध, जो सोमवार को लागू हुए, रूसी कच्चे तेल के परिवहन वाले टैंकरों को यूरोपीय समुद्री बीमा तक पहुंचने से रोकते हैं, जब तक कि तेल 60 डॉलर प्रति बैरल या उससे कम में नहीं बेचा जाता. तुर्की ने यूरोपीय संघ के मूल्य सीमा निर्णय से पहले अपने स्वयं के नए बीमा नियमन की घोषणा की और अब तक कई टैंकरों को तुर्की के जल में प्रवेश करने से रोक दिया गया है. तुर्की ने यूक्रेन संकट पर रूस विरोधी प्रतिबंधों में शामिल होने के लिए अमेरिका और उसके पश्चिमी सहयोगियों के आह्वान से परहेज किया है.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Turkey stopped Russian oil Turkey World News Russian oil
      
Advertisment