तुर्की के सुरक्षाबलों ने बुधवार को आईएसआईएस से जुड़े 25 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी आतंकवाद रोधी अभियानों के तहत तुर्की के विभिन्न शहरों में की जा रही है। इसमें विभिन्न आतंकवादी संगठनों से जुड़े संदिग्धों को खंगाला जा रहा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सुरक्षाबलों के हवाले से बताया कि इस छापेमारी का उद्देश्य आतंकवादी हमलों को निरस्त करना और इन संगठनों की गतिविधियों को उजागर करना रहा।
ये आतंकवाद रोधी अभियान नौ प्रांतों वान, अगरी, इस्तांबुल, इजमिर, कोकाली, बिंगोल, अदियामन, डेनिजली और मार्डिन में किए गए।
इसके अलावा, दक्षिणी प्रांत अदाना में आईएस के दो और संदिग्ध पकड़े गए हैं।
फोटो में देखें: दलाई लामा के आध्यात्मिक गुरु बनने से नोबेल शांति पुरस्कार पाने तक का सफ़र
Source : IANS