/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/07/turkey5-49.jpg)
Turkey earthquake 2023( Photo Credit : social media )
तुर्किए में भयानक भूकंप ने पूरे देश को हिला दिया है. बीते सोमवार को तड़के आए भूकंप ने लोगों को बचने का भी मौका नहीं दिया. जब भूकंप आया तो लोग गहरी निंद्रा में थे. उन्हें अंदेशा नहीं था कि इस तरह का भूकंप आएगा कि वह फिर कभी नहीं उठ सकेंगे. तुर्किए में सोमवार को रुक-रुककर भूकंप के झटके लग रहे थे. लोग सड़कों पर बदहवासी में भाग रहे थे. हर किसी को अपने परिवार के साथ संगे संबंधियों चिंता थी. एक के बाद एक जब इमारतें गिरना शुरू हुईं तो लोगों को लिए अपनी जान बचाना मुश्किल हो रहा था. अधिकारिक आंकाड़ों की मानें तो भूकंप ने अब 5000 जिंदगियों को लील लिया है. मगर अभी भी लोगों को उम्मीद है कि इस मलबे में अब भी कई जिंदगियां दबी हैं, जो मदद की गुहार लगा रही हैं.
सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो हैं, जिसमें लोग मलबा हटा निकालने का प्रयास किया गया. इसी तरह के अन्य कई और वीडियों हैं जो दर्शातें हैं कि अभी भी कई जिंदगियां अपनी मदद का इंतजार कर रही होंगी.
A cat was rescued in. Turkey after the whole one day .Thank you rescue teams .❤️❤️#earthquake#Turkey#TurkeyEarthquake#Turkiye#Syria#syriaearthquakepic.twitter.com/DspnDwATso
— Aami Shaw (@PGTAnalytics) February 7, 2023
एक वीडियो में एक छोटी बिल्ली को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. बिल्ली का पीछे वाला भाग मलबे में दबा हुआ है. उसे हटाकर बिल्ली को निकालने का प्रयास हो रहा है. 31 घंटे मलबे में दबी रही जेनेप. वह अभी नौ वर्ष की है. बड़ी मुश्किल से उसे मलबा हटाकर बाहर निकाला गया.
This broke my heart. She's just 9 holding his brother like she's so Mature in this worst condition. May Allah protect them Amen 💔😭#earthquake#diyarbakır#Turkey#deprem#İstanbul#HelpTurkey#Turkiye#Gaziantep#Syria#TurkeyEarthquake#nurdagi#HelpSyria#earthquakeinturkeypic.twitter.com/qBrrwxQiSo
— uzii (@uziihashmi_) February 7, 2023
रेसेक्यू टीम ने तीन साल के एक बच्चे को बाहर निकाला. किस तरह टीम के सदस्यों ने मलबे में घुसकर इस बच्ची को बाहर निकाला. वह ठंड से कांप रही थी.
Turkey: Baby girl & her mother rescued from the rubble of a collapsed building in Hatay more than a day after an earthquake hit the region.#Turkiye#earthquakes#earthquakeinturkey#TurkeyEarthquakepic.twitter.com/Rs7kFtMNZH
— Annu Kaushik (@AnnuKaushik253) February 7, 2023
इसी तरह मलबे में दबा बच्चा अपनी मदद का इंतजार करता हुआ. मलबा उस पर गिर जाने से वह अपनी जगह से हिल भी नहीं पा रहा है.
Thank God! This baby was saved by the rescue team! 🌷#Hatay#Turkey#hatayyardimbekliyor#turkeyearthquake2023#Turkiye#TurkeyEarthquake#earthquake#syriaearthquake#RipLegend#زلزال_ترکیاpic.twitter.com/eKnRHxIb7J
— Turkey / Syria 💔 💎 (@KabulBird) February 7, 2023
भूकंप आने के एक दिन बाद ढही हुई इमारत के मलबे से बच्ची और उसकी मां को बचाया गया.
Source : News Nation Bureau