तुर्किए में भयानक भूकंप ने पूरे देश को हिला दिया है. बीते सोमवार को तड़के आए भूकंप ने लोगों को बचने का भी मौका नहीं दिया. जब भूकंप आया तो लोग गहरी निंद्रा में थे. उन्हें अंदेशा नहीं था कि इस तरह का भूकंप आएगा कि वह फिर कभी नहीं उठ सकेंगे. तुर्किए में सोमवार को रुक-रुककर भूकंप के झटके लग रहे थे. लोग सड़कों पर बदहवासी में भाग रहे थे. हर किसी को अपने परिवार के साथ संगे संबंधियों चिंता थी. एक के बाद एक जब इमारतें गिरना शुरू हुईं तो लोगों को लिए अपनी जान बचाना मुश्किल हो रहा था. अधिकारिक आंकाड़ों की मानें तो भूकंप ने अब 5000 जिंदगियों को लील लिया है. मगर अभी भी लोगों को उम्मीद है कि इस मलबे में अब भी कई जिंदगियां दबी हैं, जो मदद की गुहार लगा रही हैं.
सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो हैं, जिसमें लोग मलबा हटा निकालने का प्रयास किया गया. इसी तरह के अन्य कई और वीडियों हैं जो दर्शातें हैं कि अभी भी कई जिंदगियां अपनी मदद का इंतजार कर रही होंगी.
एक वीडियो में एक छोटी बिल्ली को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. बिल्ली का पीछे वाला भाग मलबे में दबा हुआ है. उसे हटाकर बिल्ली को निकालने का प्रयास हो रहा है. 31 घंटे मलबे में दबी रही जेनेप. वह अभी नौ वर्ष की है. बड़ी मुश्किल से उसे मलबा हटाकर बाहर निकाला गया.
रेसेक्यू टीम ने तीन साल के एक बच्चे को बाहर निकाला. किस तरह टीम के सदस्यों ने मलबे में घुसकर इस बच्ची को बाहर निकाला. वह ठंड से कांप रही थी.
इसी तरह मलबे में दबा बच्चा अपनी मदद का इंतजार करता हुआ. मलबा उस पर गिर जाने से वह अपनी जगह से हिल भी नहीं पा रहा है.
भूकंप आने के एक दिन बाद ढही हुई इमारत के मलबे से बच्ची और उसकी मां को बचाया गया.
Source : News Nation Bureau