logo-image

ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ ने इस्तीफा दिया

ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ ने इस्तीफा दिया

Updated on: 25 Jan 2022, 09:30 AM

ट्यूनिस:

ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति कैस सैयद की चीफ ऑफ स्टाफ नादिया अकेचा ने अपने पद से इस्तीफे की घोषणा की है।

अकेचा ने सोमवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा, आज, मैंने दो साल के काम के बाद गणतंत्र के राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंपने का फैसला किया।

उन्होंने कहा, मुझे अपने देश के सर्वोत्तम हित की सेवा में खुद को समर्पित करने का सम्मान मिला। इस सर्वोत्तम हित से संबंधित ²ष्टिकोणों में मौलिक अंतर के कारण, मैं अपना पद छोड़ना अपना कर्तव्य समझती हूं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 28 जनवरी, 2020 को अकेचा को सैयद के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.