जापान के उत्तरी इलाके में मंगलवार सुबह करीब 6 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल भूकंप की तीव्रता 6.9 दर्ज की है। भूकंप का केंद्र फुकुशीमा तट के पास 10 किमी गहरा था।
इस झटके बाद जापान में मौसम विभाग ने नॉर्थ पेसिफिक कोस्टल एरिया में सुनामी की चेतावनी जारी की है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने शुरुआत में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.3 बताई थी लेकिन बाद मे इसे घटाकर 6.9 कर दिया।
इस भूकंप की वजह से कुछ तटीय इलाकों में 1 से 3 मीटर (करीब 10 फीट) तक लहरें उठीं। जिसके बाद सुनामी की आशंका जताई जा रही है। मेटेरोलॉजिकल एजेंसी ने फुकुशिमा में सुनामी अलर्ट जारी किया है।
Source : News Nation Bureau